माड़ा क्षेत्र में सड़क हादसों में कमी नहीं आ रही है, लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हर्रहवा निवासी नारायण दास शाह 22 साल अपने बड़े भाई श्यामसुंदर शाह 34 वर्ष के साथ बाइक से बहन के घर चितबारी खुर्द से वापस लौट रहे थे। बाइक सवार दोनों भाई अमिलवान मोड़ के पास पहुंचे, उसी समय बाइक अनियंत्रित हुई और नहर में गिर गई। नहर में बाइक गिरने से छोटे भाई की मौके पर मौत हो गई और बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना शुक्रवार शाम 4 बजे के आसपास की बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि बाइक तेज रफ्तार में होने की वजह से यह हादसा हुआ प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ने बताया कि एक्सीडेंट का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
सड़क हादसों में नहीं आ रही कमी
माड़ा थाना क्षेत्र में पिछले तीन दिनों के दौरान यह तीसरी सड़क दुर्घटना है, जिसमें युवक को जान गंवानी पड़ी है। बुधवार को चौरा के पास और गुरुवार को कुम्हिया के पास सड़क हादसा हुआ, जहां पर दो लोगों की मौत हो गई थी। सड़क हादसों में कमी लाने के लिए जागरूकता के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन जिले में सड़क हादसों में कमी नहीं आ रही है। पिछले एक सप्ताह के दौरान माड़ा, चितरंगी, सासन आदि क्षेत्रों में कई सड़क हादसे हुए, जिसमें असमय लोगों को जान गंवानी पड़ी।








