Singrauli: ब्लास्टिंग से मकान का हिस्सा गिरा, एक किशोरी दबकर हुई घायल

By: शुलेखा साहू

On: Saturday, April 19, 2025 7:17 PM

Singrauli: ब्लास्टिंग से मकान का हिस्सा गिरा, एक किशोरी दबकर हुई घायल
Google News
Follow Us

Singrauli: एनसीएल के दुधीचुआ एवं जयंत परियोजना विस्तार के लिए एनसीएल द्वारा भू अधिग्रहण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। जयंत परियोजना की खदान आवासीय परिसर के नजदीक आने से ब्लास्टिंग के दौरान यहां बसे लोगों का घर हिलने लगता है। ऐसे में कई कमजोर या जर्जर मकान गिरने का भय हमेशा बना रहता है।

इसी क्रम में शनिवार को दोपहर जयंत खदान में ब्लास्टिंग के दौरान वार्ड क्रमांक 8 में सरकारी जमीन पर दशकों से मकान बनाकर रहने वाले मुर्तुजा कुरैशी पिता स्वर्गीय गप्पू कुरैशी के मकान का एक हिस्सा जो कच्चे खपरैल से निर्मित था वह दीवार सहित गिर पड़ा। गनीमत यह रही कि दीवार का हिस्सा घर के बाहर की ओर गिरा लेकिन ऊपर छज्जा गिरने से 14 वर्षीय बच्ची जेनीवा गंभीर रूप से घायल हो गई।

आनन फानन में उसे केन्द्रीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है। घटनाक्रम बाद से ही स्थानीय पार्षद पीड़ित परिवार के साथ बने हुए थे। वार्ड पार्षद एवं पीड़ित के परिजनो द्वारा इसकी लिखित शिकायत मोरवा थाना में दर्ज करा दिया गया है।

बताया गया है कि ब्लास्टिंग का स्तर आए दिन बढ़ने से किसी दिन बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है। हादसे के बाद स्थानीय पार्षद आशीष गुप्ता ने बताया कि उन्होंने एनसीएल के पुनर्स्थापना स्थल के प्रबंधक निरंजन सिन्हा को भी सूचित कर इस बावत मदद मांगी थी परंतु उनके द्वारा कोई मदद नहीं की गई, उन्हें बताया की हादसे में गिरे मकान की नापी हो चुकी थी, जिसके बाद यह दुर्घटना घटी और एनसीएल प्रबंधन मदद के लिए आगे नहीं आया।

Singrauli: ब्लास्टिंग से मकान का हिस्सा गिरा, एक किशोरी दबकर हुई घायल
Singrauli: ब्लास्टिंग से मकान का हिस्सा गिरा, एक किशोरी दबकर हुई घायल

SINGRAULI – नए साल का जश्न मानाने घर से निकले थे 04 दोस्त, सेफ्टी टैंक में मिला एक साथ 04 शव

अपने आस पास के खबरों के लिए क्लीक करें

फैशन डिजाइनिंग के लिए क्लीक करें

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment