सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत खुटार बाजार के पास आज दोपहर कोयला वाहन ने बाइक सवार रामदास शाह को ठोकर मार दी, गंभीर हालत में स्थानी लोगों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान युवक रामदास शाह की मौत हो गई,
SINGRAULI : मौत के बाद परिजन जिला अस्पताल के सामने बैठे धरने पर, लगा दिया मुर्दाबाद का नारा, जानिए क्यों pic.twitter.com/YYMFGJ8Rd6
— Vijay Kumar Verma (@vijay_ibc24) August 14, 2025
मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने जिला अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया, उनकी मांग थी कि आए दिन इस तरह के सड़क हादसे होते हैं हालांकि यह कोई पहली मर्तबा नहीं है जब कोयला वाहन से युवक की मौत हुई हो, लगभग दूसरे दिन कोयला वाहनों से कोई ना कोई हादसा जरूर होता है,
SINGRAULI : मौत के बाद परिजन जिला अस्पताल के सामने बैठे धरने पर, लगा दिया मुर्दाबाद का नारा, जानिए क्यों pic.twitter.com/YYMFGJ8Rd6
— Vijay Kumar Verma (@vijay_ibc24) August 14, 2025
मौत के बाद परीजनों ने जिला अस्पताल के सामने ही धरना में बैठ गए। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी धरने पर बैठ गए और जिला प्रशासन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों के मुर्दाबाद के नारे भी लगाने लगे, धरने में बैठे परिजनों का आरोप है की घटना के बाद कोई भी जनप्रतिनिधि जिला अस्पताल नहीं पहुंचा और ना ही किसी भी तरह की कोई सहायता राशि दी गई, परिजनों की मांग है कि परिवार जनों को आर्थिक मदद दी जाए जिससे मृतक के परिवार जनों का पालन पोषण हो सके।








