Singrauli में मिले एक साथ चार युवकों के शव, रेस्क्यू जारी

By: शुलेखा साहू

On: Saturday, January 4, 2025 7:35 PM

Singrauli में मिले एक साथ चार युवकों के शव, रेस्क्यू जारी
Google News
Follow Us

Singrauli : सिंगरौली जिले के बरगवां थाना अंतर्गत बड़ोखर गांव में एक साथ चार शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और सेफ्टी टैंक से शव निकालने का प्रयास जारी है । हालांकि 6 घंटे बीत जाने के बाद भी शव को अब तक टैंक के बाहर नहीं निकाला जा सका है।

सिंगरौली में एक साथ 4 शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही स्थानिक पुलिस बल मौके पर पहुंचा है और चार शव का पहचान करने में जुटी हुई है । लिहाजा किन कारण से इन सब की मौत हुई है अभी इसका भी पता नहीं चल सका है।

Gold side maang tikka design : ये मांग टीका डिजाइन दुल्हन के माथे पर खूब जंचेंगे

Singrauli में मिले एक साथ चार युवकों के शव, रेस्क्यू जारी

मामला बरगवां इलाके का है जहां मुख्य मार्ग किनारे एक बने सेफ्टी टैंक में चार व्यक्तियों का स्थानीय लोगों ने शव देखा है हालांकि स्थानीय लोगों ने जैसे ही शव को देखा इसकी जानकारी पुलिस पुलिस को दी, पुलिस घटना स्थल पर पहुंची है और शव को अपने में कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी।

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और यह पता लगाने में जुटे हुए हैं कि आखिर इन सभी की मृत्यु एक साथ कैसे हो गई। लिहाजा इस घटना के कारण क्षेत्र में सनसनी का माहौल भी निर्मित हो गया है। मरने वाले 2 लोगों की पहचान हो गई है,

Singrauli में मिले एक साथ चार युवकों के शव, रेस्क्यू जारी
photo by google

Singrauli : नवानगर के महुआमोड में हुआ हादसा, ट्रेलर के कारण बाइक सवार की मौत

केरल में आतिशबाजी के दौरान पटाखों में विस्फोट, 150 से ज्यादा लोग घायल

हमारी अन्य खबर पढ़ने और देखने के लिए हमारे व्हाट्सएपग्रुप में आज ही जुड़िये और पाइये हर मिनिट ताजा खबर

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment