SINGRAULI : 5 करोड़ 90 लाख की लागत से बनेगी पुल, विधायक ने रखी आधारशीला

By: शुलेखा साहू

On: Monday, November 25, 2024 7:20 AM

SINGRAULI : 5 करोड़ 90 लाख की लागत से बनेगी पुल, विधायक ने रखी आधारशीला
Google News
Follow Us

SINGRAULI – देवसर विधानसभा क्षेत्र के धरी म्यार नदी पर 60 मीटर लम्बाई-दूरी एवं धनकरिया टोला से चौकी टोला मार्ग में रामनाथ बैस के घर के पास करीब ढाई किलोमीटर दूरी का सड़क निर्माण कार्य होगा। जिसमें दोनों कार्यो की लागत 5 करोड़ 90 लाख 43 हजार रूपये मंजूर हुआ है।

उक्त दोनों कार्यो का भूमि पूजन सांसद ( SINGRAULI  ) डॉ. राजेश मिश्रा एवं क्षेत्रीय विधायक राजेन्द्र मेश्राम ने किया है। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक राजेन्द्र मेश्राम ने आमजनों को संबोधित करते हुये कहा है कि धरी पंचायत के म्यार नदी पर पुल एवं सड़क पहुंच निर्मार्ण के लिए लम्बे अर्से से मांग की जा रही थी। आमजनों को सरल-सुलभ आवागमन के लिए हमारी सरकार सदैव प्रयत्नशील रही है।

प्रदेश एवं केन्द्र सरकार गरीबों के उत्थान एवं उन्हें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संवेदनशील है। इसी का परिणाम है कि क्षेत्र ( SINGRAULI  ) का समुचित एवं समग्र विकास हो रहा है। कोई भी गांव सड़क, बिजली, पानी से वंचित नही रहेगा।

वही ( SINGRAULI  )  सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने मुख्य आतिथ्य के आसंदी से संबोधित करते हुये कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार का एक ही लक्ष्य है कि गांव, शहर, कस्बो एवं नगर सहित टोले-मोहल्लों का समुचित विकास हो और उसी दिशा में कार्य किये जा रहे हैं।

उन्होंने क्षेत्रीय विधायक की सक्रियता एवं विकास के प्रति संवेदनशीलता पर प्रसन्नता जाहिर करते हुये तारीफ किये और कहा कि विधायक राजेन्द्र मेश्राम गरीबों के हित एवं क्षेत्र के विकास के लिए पूरी ताकत लगाएं हुये हैं।

लोगों के सुख-दुख में हमेशा खड़े रहते हैं। इस दौरान स्थानीय अमला के साथ-साथ मंडल अध्यक्ष राजू जायसवाल, एड.भगवान दास शाह, उमेश विश्वकर्मा, चंदे साहू, बबुआराम बैस, बाबूजी सोनी, पवन शाह, अजय शाह, मुकेश सिंह, नारायण साहू, महेंद्र बैस एवं समस्त ग्राम वासी मौजूद रहे।

SINGRAULI : 5 करोड़ 90 लाख की लागत से बनेगी पुल, विधायक ने रखी आधारशीला
SINGRAULI : 5 करोड़ 90 लाख की लागत से बनेगी पुल, विधायक ने रखी आधारशीला

Singrauli : नवानगर के महुआमोड में हुआ हादसा, ट्रेलर के कारण बाइक सवार की मौत

केरल में आतिशबाजी के दौरान पटाखों में विस्फोट, 150 से ज्यादा लोग घायल

हमारी अन्य खबर पढ़ने और देखने के लिए हमारे व्हाट्सएपग्रुप में आज ही जुड़िये और पाइये हर मिनिट ताजा खबर

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment