सिंगरौली जिले से बड़ी खबर है जहां चितरंगी से बैढ़न आ रही जायसवाल ट्रेवल्स की बस ने अनियंत्रित होकर खड़े ऑटो को जोरदार ठोकर मार दी । ठोकर इतनी तेज थी कि ऑटो में बैठे सवारी सभी बाहर फेंका गए , वहीं ऑटो भी आगे जाकर पेड़ से टकरा गया। गनीमत रही की कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई।
सिंगरौली जिले से बड़ी खबर है जहां चितरंगी से बैढ़न आ रही जायसवाल ट्रेवल्स की बस ने अनियंत्रित होकर खड़े ऑटो को जोरदार ठोकर मार दी । ठोकर इतनी तेज थी कि ऑटो में बैठे सवारी सभी बाहर फेंका गए , वहीं ऑटो भी आगे जाकर पेड़ से टकरा गया। गनीमत रही की कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई। pic.twitter.com/7yERsmVarX
— Vijay Kumar Verma (@vijay_ibc24) August 21, 2025
पूरा मामला सिंगरौली जिले के चितरंगी थाने के बुडाड़ोल गांव का है जहां चितरंगी से बैढ़न जा रही जायसवाल ट्रैवल्स बस बूढ़ाडोल गांव में एक खड़े ऑटो को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। इस पूरे घटना में ऑटो में सवार एक महिला को गंभीर चोट आई है वहीं अन्य सवारियों को मामूली चोट आई है लिहाजा इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चितरंगी पुलिस को भी इस घटना की सूचना दी है।








