सिंगरौली।
जियावन थाना क्षेत्र के ग्राम हर्राहा परसोहर में हादसा छूही खदान धसी, 03 की मौत मौके पर पहुंची जियावन थाना पुलिस अवैध रूप से संचालित थी छूही खदान घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी
सिंगरौली जिले से बड़ी खबर है जियावन थाना क्षेत्र के ग्राम हर्राहा परसोहर में एक बड़ा हादसा हो गया है । बताया जा रहा है कि गांव की ही कुछ महिलाएं लड़कियां छुई खदान में छुही निकालने के लिए गई हुई थी। अचानक खदान धस गई । जिसके कारण तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है । घटना की जानकारी मिलते ही जियावन पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को रेस्क्यू करके निकालने में सफलता पाई। बताया जा रहा कि अवैध रूप से छुई खदान का संचालन किया जा रहा था।
चौकी कुंदवार थाना जियावान
घटना दिनांक व समय – 25/01/2026 के समय करीब 11 बजे करीब
घटनास्थल – ग्राम परसोहर, चौकी कुंदवार
1. दिनांक 25.01.2026 को समय लगभग 11:21 बजे चौकी कुंदवार, थाना जियावन अंतर्गत ग्राम परसोहर से सूचना प्राप्त हुई कि गांव में स्थित छुई (पोतने वाली मिट्टी) निकलने वाले स्थान में छुई/मिट्टी निकालने के दौरान अचानक मिट्टी धंस गई।
2. ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि मिट्टी निकालने वाले स्थानमें 5 व्यक्ति (महिलाएं एवं बालिकाओं सहित) खुरपी लेकर मिट्टी खोदने आए थे, जो मिट्टी धंसने से दब गए।मौके पर उपस्थित ग्रामीणों, सरपंच परसोहर एवं पुलिस द्वारा द्वारा तत्परता दिखाते हुए 02महिलाओ को बेहोशी की हालत में तथा 02 बालिकाओं व एक महिला को मृत अवस्था में मिट्टी वाले स्थान से बाहर निकाला गया।
3. चौकी कुंदवार, थाना जियावन द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति का आंकलन किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए जेसीबी मशीन की व्यवस्था कराई गई तथा थाना जियावन, थाना बरगवां एवं चौकी कुंदवार के पर्याप्त पुलिस बल की उपस्थिति में समन्वित रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन संचालित किया गया। पुलिस बल द्वारा तत्परता से कार्य करते हुए घायलों को शीघ्र सुरक्षित बाहर निकालकर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया तथा घटनास्थल पर कानून-व्यवस्था एवं जनसुरक्षा सुनिश्चित की गई।
अभी स्थिति सामान्य है एवं शव पंचनामा एवं पीएम की कार्यवाही की जा रही है।
घायलों व मृतकों के नाम –
घायलों के नाम
1.कौशल्या सिंह, पति—ज्ञान सिंह गोंड, उम्र—50 वर्ष, निवासी ग्राम परसोहर।
2.सकमुनि सिंह पिता जगभवन सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी चंद्रेह
मृतकों के नाम
1.प्रीति सिंह, पिता—मान सिंह, उम्र—10 वर्ष
2.बसंती पिता—तिलकधारी, उम्र—16 वर्ष दोनों निवासी ग्राम हरहवा।
3.फूलमती यादव पिता राममिलन यादव उम्र 50वर्ष निवासी बंधा







