Singrauli :अमलोरी में मनाया गया कराटे का दीक्षांत समारोह

By: शुलेखा साहू

On: Tuesday, August 13, 2024 2:34 PM

Singrauli :अमलोरी में मनाया गया कराटे का दीक्षांत समारोह
Google News
Follow Us

Singrauli  : प्रिंस कुमार को मिला ब्लैक बेल्ट अन्य दर्जनों कराटे का विभिन्न कलर बेल्ट से सम्मानित शिकोकाई कराटे इंटरनेशनल ब्रांच सिंगरौली एवं सिंगरौली डिस्ट्रिक्ट कराटे एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में अमलोरी कोयला परियोजना

के ऑफिसर्स क्लब में खेल मिश्रित युद्ध कला कराटे का दीक्षांत बेल्ट वितरण समारोह सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि नगर निगम सिंगरौली (Singrauli )के स्पीकर देवेश पाण्डेय, अमलोरी परियोजना के हिमांशु दुबे, विशेष रूप से मौजूद रहे।

Singrauli :अमलोरी में मनाया गया कराटे का दीक्षांत समारोह
Singrauli :अमलोरी में मनाया गया कराटे का दीक्षांत समारोह

इस अवसर पर सिंगरौली (Singrauli )जिला के वरिष्ठ कराटे प्रशिक्षक परमानन्द चौरसिया, कमलेश गुप्ता, भोला वर्मा, अजय बसोर, राजनीति दिनकर सतना, बृजेश सिंह, अक्षम शाह, सिंटू साकेत अन्य के द्वारा कराटे की परम्परागत शैली में प्रिंस कुमार को ब्लैक बेल्ट एवं अन्य प्रशिक्षाणार्थियों को विभिन्न कलर बेल्ट पहनाया गया।

जबकि प्रमाणपत्र मंचासीन अतिथियों के द्वारा प्रदान किया गया। अपने उद्बोधन के दौरान मुख्य अतिथि श्री शाह ने इस अद्भुत कला के विकास, प्रचार-प्रसार की दिशा में सिंगरौली डिस्ट्रिक्ट कराटे एसोसिएशन के प्रयासों और उपलब्धियों की प्रसंसा करते हुए जिला के कराटेे खिलाड़ियों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

Singrauli :अमलोरी में मनाया गया कराटे का दीक्षांत समारोह
Singrauli :अमलोरी में मनाया गया कराटे का दीक्षांत समारोह

HINDI NEWS : भाभी के साथ देवर ने लिए सात फेरे… पति ने दिया आशीर्वाद

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment