Singrauli news: सिंगरौली की निधि के सिर सजा मिस इंडिया का ताज

By: शुलेखा साहू

On: Saturday, January 18, 2025 3:17 PM

Singrauli news: सिंगरौली की निधि के सिर सजा मिस इंडिया का ताज
Google News
Follow Us

Singrauli news: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में आयोजित प्रतियोगिता में चुनी गई विजेता सिंगरौली जिले के मोरवा स्थित भूसा मोड निवासी निधि तिवारी ने इस बार उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद युवा महोत्सव में आयोजित 21वीं ब्यूटी विथ ब्रेन प्रतियोगिता जीतकर मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया।

Singrauli news : गौरतलब है कि बीते वर्ष भी इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी रही निधि तिवारी को मिस प्रिटी इंडिया के खिताब से नवाजा गया था। इस बार आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहीं जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव व वरिष्ठ सपा नेता डॉ नवल किशोर साकिया ने उन्हें क्राउन पहनाकर, विजेता की शील्ड, प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया।

Singrauli news: सिंगरौली की निधि के सिर सजा मिस इंडिया का ताज

Singrauli news : बीते 16 जनवरी को हुए इस प्रतियोगिता में उत्तरप्रदेश के कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, सोनभद्र, फर्रुखाबाद, इटावा समेत अन्य जिले से भी प्रतिभागी हिस्सा लेने पहुंचे थे। वहीं मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से पहुंची निधि तिवारी ने इन प्रतिभागियों के बीच अपनी जगह बनाते हुए खिताब अपने नाम किया।

इसके अतिरिक्त फतेहगढ़ से प्रतिभागी रिया सिन्हा को मिस फर्रुखाबाद, गोरखपुर की अनु सिंह को मिस यूपी, वही लखनऊ की कृषिका यादव को मिस प्रिटी इंडिया के खिताब से नवाजा गया।

Singrauli news: सिंगरौली की निधि के सिर सजा मिस इंडिया का ताज

बड़े पर्दे पर काम समेत बिग बॉस में जाना निधि का सपना

लंबे समय से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम, यूट्यूब और फेसबुक में अपने नृत्य कला का जलवा बिखेरती निधि का सपना बड़े पर्दे पर काम करने के साथ बिग बॉस जैसे रियलिटी शो में हिस्सा लेने का है। गौरतलब है की 3 लाख 65 हजार सब्सक्राइबर के साथ इन्होंने इंस्टाग्राम में अपनी अलग पहचान बनाई है।

उन्होंने बताया कि लगातार जिम करते हुए एवं स्ट्रिक्ट डाइट मेंटेन कर उन्होंने इस बार इस प्रतियोगिता को जीता है। वहीं वह आगे भी मिस इंडिया कॉन्टैक्ट में पहुंचने की तैयारी में जुटी रहेंगी, ताकि बड़े पर्दे पर जाने का उनका सपना साकार हो सके।

Singrauli news: सिंगरौली की निधि के सिर सजा मिस इंडिया का ताज
Singrauli news: सिंगरौली की निधि के सिर सजा मिस इंडिया का ताज

SINGRAULI – नए साल का जश्न मानाने घर से निकले थे 04 दोस्त, सेफ्टी टैंक में मिला एक साथ 04 शव

अपने आस पास के खबरों के लिए क्लीक करें

फैशन डिजाइनिंग के लिए क्लीक करें

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment