SINGRAULI – सिंगरौली जिले के जिला जेल ( SINGRAULI ) में बंद एक कैदी की आज जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं परिजन ने जेल प्रबंधन ( SINGRAULI ) पर मारपीट का आरोप लगाया है, घटना के बाद से ही परिजन अस्पताल पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया है।

पूरा मामला सिंगरौली जिले के जिला जेल ( SINGRAULI ) से जुड़ा हुआ है जहां गडहरा निवासी अनुज प्रताप दुबे बीते 8 माह से जिला जेल में बंद थे , इन पर शहर में विभिन्न जगहों पर चोरी करने के आरोप लगे थे, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच करते हुए इन्हें जिला जेल में बंद कराया था।

परिजनों को आज सूचना मिली कि जेल में बंद अनुज प्रताप दुबे की तबीयत खराब है जब तक परिजन जिला अस्पताल ( SINGRAULI ) में देखने पहुंचे तब तक कैदी अनुज प्रताप दुबे की मौत हो चुकी थी। यह खबर लगते ही भारी मात्रा में मृतक के परिजन जिला अस्पताल के इमरजेंसी गेट के सामने पहुंचे और हंगामा करना शुरू कर दिया घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी पुलिस भी पहुंची है।

समझाइस का दौर शुरू है बावजूद परिजन इस बात पर अड़े हैं कि जिला जेल के जेलर अस्पताल( SINGRAULI ) में आए तब जाकर मामले में बात किया जाएगा। 2 घंटे बीत जाने के बावजूद भी जिला अस्पताल के इमरजेंसी गेट के सामने मृतक के परिजनों का हंगामा शुरू है। वही इस पूरे मामले को लेकर इलाज कर रहे डॉक्टर का कहना है कि जिस वक्त कैदी आया उस वक्त वह घायल था, अस्पताल में इलाज के दौरान ही मौत हुई है । लिहाजा मौत किन कारण से हुई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर ही सामने आएगा।








