SINGRAULI – सड़क दुर्घटना में मौत के बाद साहू समाज ने दिखाई दरियादिली, परिवार को दी 35,000 रुपये की मदद

By: शुलेखा साहू

On: Thursday, August 21, 2025 8:49 PM

SINGRAULI - सड़क दुर्घटना में मौत के बाद साहू समाज ने दिखाई दरियादिली, परिवार को दी 35,000 रुपये की मदद
Google News
Follow Us

पिछले दिनों सखौहा के रहने वाले राम दास शाह की खुटार बाजार के पास कोल टेलीकॉम से भीषण सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। इस दुख की घड़ी में साहू समाज सिंगरौली के लोगों ने एकजुट होकर राम दास शाह के परिवार की मदद के लिए हाथ मिलाया।

आज, 21 अगस्त 2025 को, साहूकार समाज सिंगरौली ने समाज के कुल 81 सदस्यों के सहयोग से मृतकों के अवशेषों को 35,000 रुपये सहायता राशि के अवशेष प्रदान किए।

सहायता राशि के नेतृत्वकर्ता साहू समाज के जिला अध्यक्ष प्रधान मंत्री श्री सुभाष शाह, पूर्व सरपंच राजमिलन अजय शाह, पूर्व सरपंच दिलीप सरदार शाह, जिला युवा अध्यक्ष अक्षय शाह, अरविंद साह, अर्जुन शाह, निर्मल साह और मनीष साह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। समाज के लोगों के इस नेकस्टेप की पूरे क्षेत्र में बहुत अच्छी पहचान हो रही है।

 

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment