सिंगरौली जिले के खुटार पोखरा टोला क्षेत्र की एक नव विवाहिता का शव कुएं में मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानी लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया । पुलिस एवं ग्रामीणों के सहयोग से महिला के शव को कुएं से बाहर निकल लिया गया। फिलहाल महिला किन कारण से कुआं में गिरी अब तक इसका पता नहीं चल पाया है । स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और शव को पीएम हेतु जिला चिकित्सालय भिजवा दिया, वहीं घटना के बाद से परिवार जनों में काफी शोक का माहौल है।
मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।