singrauli – सिंगरौली जिले बरगवा थाना इलाके में दो वाहनो की जोरदार टक्कर हो गयी, जहां कई लोग घायल हुये है इस हादसे में एक पुलिस जवान को भी चोटे आयी है लिहाजा पुलिस जवान का ईलाज जिला अस्पताल मेें चल रहा है।
बताया जा रहा है कि बरगवा थाना इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ था, जहां एक युवक की मौत हो गयी थी, उसी युवक का शव बुलेरो वाहन से जिला अस्पताल लाया जा रहा था, इसी दौरान जैसे ही वाहन आगे पहुंचा तो बुलेरो की टक्कर एक पीकप से हो गयी, जिसमेें बरगवा थाना मे पदस्थ पुलिस जवान सहित वाहन में सवार अन्य लोग घायल हो गये।
मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।