SINGRAULI – सिंगरौली जिले के जियावन थाना के अंतर्गत आज एक हादसे मे एक 58 वर्षीय की मौत हो गयी, फिलहाल इस हादसे के कारण अन्य को भी चोटे आई है, लिहाजा मौके पर जियावन पुलिस पहुच कर कार्यवाही करने के बाद शव को पीएम हेतु अस्पताल भेजवा दिया है।
पूरा मामला जियावन का है जहां एक टैक्टर चालक ईट लाद के जा रहा था अचानक उसक नियंत्रण टैक्टर से खो गया और कई अन्य वाहनो से टैक्टर टकरा गया, जिसके कारण दसमत साकेत उम्र 58 वर्ष की मौत हो गयी।
घटना की जानकारी मिलते ही जियावन पुलिस भी मौके पर पहुच कर मामले को शांत कराया ।
मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।