SINGRAULI : बिजली एवं खाद्यान्न समस्या को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीण

By: शुलेखा साहू

On: Tuesday, November 26, 2024 6:46 AM

SINGRAULI : बिजली एवं खाद्यान्न समस्या को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीण
Google News
Follow Us

SINGRAULI _ सरई तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत महुली खेल मैदान में अजजा मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों ग्रामीण बिजली के अघोषित कटौती महीनों से जले हुये बिजली ट्रांसफार्मर सहित अन्य बिन्दुओं को लेकर आज दिन सोमवार को धरना प्रदर्शन एवं प्रशासन की नाकामी को लेकर ग्रामीण तीखा हमला करते रहे।

धरना प्रदर्शन में अजजा मोर्चा के पूर्व SINGRAULI  जिला अध्यक्ष क्षत्रपति सिंह ने अपने उद्बोधन में बताया कि डालापीपर स्कूल के पास, बड़ी महुली उत्तरटोला राजभान सिंह के घर के पास सहित अन्य करीब आधा दर्जन ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ शासकीय उचित मूल्य दुकान महुली के खाद्यान्न व्यवस्था को सुधारने सहित ग्राम पंचायत साजापानी, अमहाटोला के खाद्यान्न वितरण नियमित रूप से कराये जाने, धान की खरीदी में बरका में ही हो इसके अलावा अन्य कई मांगों को लेकर पूरे दिन ग्रामीण महिला-पुरूषों के साथ धरने पर बैठ एमपीईबी एवं खाद्य विभाग को कोसते रहे। अंत में देर शाम नायब तहसीलदार धरनास्थल पहुंच ज्ञापन लिया और आश्वस्त किया कि उचित जो भी मांगे होंगी प्रशासन स्तर से निराकरण कराया जाएगा।

दिन भर चला धरना

आलम यह था कि सुबह 10 बजे से ही महुली सहित आसपास के ग्रामीण धरनास्थल पर एक त्रित होने लगे। जहां देर शाम तक भारी संख्या में ग्रामीण धरने पर बैठे थे। इनमें सबसे ज्यादा संख्या महिलाओं की थी। खाद्यान्न वितरण में भ्रष्टाचार से लोग ज्यादा खफा हैं।

SINGRAULI : बिजली एवं खाद्यान्न समस्या को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीण
SINGRAULI : बिजली एवं खाद्यान्न समस्या को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीण

Singrauli : नवानगर के महुआमोड में हुआ हादसा, ट्रेलर के कारण बाइक सवार की मौत

केरल में आतिशबाजी के दौरान पटाखों में विस्फोट, 150 से ज्यादा लोग घायल

हमारी अन्य खबर पढ़ने और देखने के लिए हमारे व्हाट्सएपग्रुप में आज ही जुड़िये और पाइये हर मिनिट ताजा खबर

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment