SINGRAULI – प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने उतार दिया अपने ही पति को मौत के घाट

By: शुलेखा साहू

On: Thursday, December 19, 2024 6:24 PM

SINGRAULI - प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने उतार दिया अपने ही पति को मौत के घाट
Google News
Follow Us

SINGRAULI  – सिंगरौली जिले में एक महिला ने अपने ही प्रेमी के साथ मिल कर अपने ही पति की हत्या करवा दी, फिलहाल सिंगरौली SINGRAULI  पुलिस ने आरोपी पत्नी, प्रेमी सहित अन्य दो लोगो को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. फिलहाल आरोपियो से पुलिस पूछताछ कर रही है।

पूरा मामला सिंगरौली जिले गढवा थाना अंतर्गत नैकहवा गांव का है जहा एक दिन पहले पुलिस को सूचना मिली की कुछ अज्ञात लोगो ने युवक को लूट के इरादे से मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया, मौके पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पूछ ताछ शुरू कर दी, मृतक की पत्नी ने बताया कि शौच के लिये बाईक रूकवाई थी, जहां पर कुछ अज्ञात लोगो ने पहले लूट की घटना को अंजाम दिया एवं युवको को धार दार हथियार से मौत के घाट उतार दिया, घटना बडी थी इस लिहाज से पुलिस ने आरोपियो की गिरफ्तारी के लिये टीम बनाकर घेराबंदी मे जुट गयी, पुलिस ने बताया कि मृतक की शादी बीते 06 माह पहले ही हुई थी, मृतक की पत्नी का कही और प्रेम प्रसंग चल रहा था, महिला ने ही प्रेमी सहित अन्य दोस्तो के साथ घटना को अंजाम देने की योजना बनाई, फिलहाल पुलिस ने मृतक की पत्नी बिंदु सिंह, प्रेमी अनुज शाह सहित अन्य दो बाल आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है, तो वही अभी भी पूछ ताछ चल रही है।

SINGRAULI - प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने उतार दिया अपने ही पति को मौत के घाट
SINGRAULI – प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने उतार दिया अपने ही पति को मौत के घाट

मृतक ने बताया की उसकी शादी वर्ष 2024 उसकी इच्छा के बगैर मृतक बिन्दु उर्फ चेतमन से शादी कर दी गई थी। माता पिता के दबाव में आकर उसने शादी कर ली। लेकिन वो अपने प्रेमी अनुज साहू से बात करती थी इसी बात को लेकर आये दिन मेरे – पति के बीच लड़ाई झगड़ा होता रहता था जिस पर मृतक की पत्नी एवं प्रेमी अनुज साहू के साथ मिलकर पति की हत्या करने की योजना बनायी गई। योजना अनुसार उसने अपने पति को मायके जाने के लिये बोला जिसपर उसके पति द्वारा दिनांक 14-12-2024 को मायके ले जाया गया। लेकिन मायके में हत्या की योजना सफल नही हो पायी जिसपर उसने अपने प्रेमी अनुज साहू को 17-12-2024 को मायके से वापस ससुराल जगमार मटिहवा घाट लौटते समय रास्ते में हत्या करने की योजना बनायी। जैसे ही मटिहवा घटी के आगे नैकहवा मेन रोड में कसदा पुलिया के पास गाड़ी रुकवाकर सौंच के लिये जंगल तरफ गई तभी मोटरसाइकल से पाँच लोग आकर मेरे पति के साथ मारपीट कर हत्या कर दी

 

Singrauli : नवानगर के महुआमोड में हुआ हादसा, ट्रेलर के कारण बाइक सवार की मौत

केरल में आतिशबाजी के दौरान पटाखों में विस्फोट, 150 से ज्यादा लोग घायल

हमारी अन्य खबर पढ़ने और देखने के लिए हमारे व्हाट्सएपग्रुप में आज ही जुड़िये और पाइये हर मिनिट ताजा खबर

 

 

SINGRAULI  – सिंगरौली जिले में एक महिला ने अपने ही प्रेमी के साथ मिल कर अपने ही पति की हत्या करवा दी, फिलहाल सिंगरौली SINGRAULI  पुलिस ने आरोपी पत्नी, प्रेमी सहित अन्य दो लोगो को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. फिलहाल आरोपियो से पुलिस पूछताछ कर रही है।

पूरा मामला सिंगरौली जिले गढवा थाना अंतर्गत नैकहवा गांव का है जहा एक दिन पहले पुलिस को सूचना मिली की कुछ अज्ञात लोगो ने युवक को लूट के इरादे से मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया, मौके पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पूछ ताछ शुरू कर दी, मृतक की पत्नी ने बताया कि शौच के लिये बाईक रूकवाई थी, जहां पर कुछ अज्ञात लोगो ने पहले लूट की घटना को अंजाम दिया एवं युवको को धार दार हथियार से मौत के घाट उतार दिया, घटना बडी थी इस लिहाज से पुलिस ने आरोपियो की गिरफ्तारी के लिये टीम बनाकर घेराबंदी मे जुट गयी, पुलिस ने बताया कि मृतक की शादी बीते 06 माह पहले ही हुई थी, मृतक की पत्नी का कही और प्रेम प्रसंग चल रहा था, महिला ने ही प्रेमी सहित अन्य दोस्तो के साथ घटना को अंजाम देने की योजना बनाई, फिलहाल पुलिस ने मृतक की पत्नी बिंदु सिंह, प्रेमी अनुज शाह सहित अन्य दो बाल आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है, तो वही अभी भी पूछ ताछ चल रही है।

SINGRAULI - प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने उतार दिया अपने ही पति को मौत के घाट
SINGRAULI – प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने उतार दिया अपने ही पति को मौत के घाट

मृतक ने बताया की उसकी शादी वर्ष 2024 उसकी इच्छा के बगैर मृतक बिन्दु उर्फ चेतमन से शादी कर दी गई थी। माता पिता के दबाव में आकर उसने शादी कर ली। लेकिन वो अपने प्रेमी अनुज साहू से बात करती थी इसी बात को लेकर आये दिन मेरे – पति के बीच लड़ाई झगड़ा होता रहता था जिस पर मृतक की पत्नी एवं प्रेमी अनुज साहू के साथ मिलकर पति की हत्या करने की योजना बनायी गई। योजना अनुसार उसने अपने पति को मायके जाने के लिये बोला जिसपर उसके पति द्वारा दिनांक 14-12-2024 को मायके ले जाया गया। लेकिन मायके में हत्या की योजना सफल नही हो पायी जिसपर उसने अपने प्रेमी अनुज साहू को 17-12-2024 को मायके से वापस ससुराल जगमार मटिहवा घाट लौटते समय रास्ते में हत्या करने की योजना बनायी। जैसे ही मटिहवा घटी के आगे नैकहवा मेन रोड में कसदा पुलिया के पास गाड़ी रुकवाकर सौंच के लिये जंगल तरफ गई तभी मोटरसाइकल से पाँच लोग आकर मेरे पति के साथ मारपीट कर हत्या कर दी

 

Singrauli : नवानगर के महुआमोड में हुआ हादसा, ट्रेलर के कारण बाइक सवार की मौत

केरल में आतिशबाजी के दौरान पटाखों में विस्फोट, 150 से ज्यादा लोग घायल

हमारी अन्य खबर पढ़ने और देखने के लिए हमारे व्हाट्सएपग्रुप में आज ही जुड़िये और पाइये हर मिनिट ताजा खबर

 

 

SINGRAULI  – सिंगरौली जिले में एक महिला ने अपने ही प्रेमी के साथ मिल कर अपने ही पति की हत्या करवा दी, फिलहाल सिंगरौली SINGRAULI  पुलिस ने आरोपी पत्नी, प्रेमी सहित अन्य दो लोगो को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. फिलहाल आरोपियो से पुलिस पूछताछ कर रही है।

पूरा मामला सिंगरौली जिले गढवा थाना अंतर्गत नैकहवा गांव का है जहा एक दिन पहले पुलिस को सूचना मिली की कुछ अज्ञात लोगो ने युवक को लूट के इरादे से मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया, मौके पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पूछ ताछ शुरू कर दी, मृतक की पत्नी ने बताया कि शौच के लिये बाईक रूकवाई थी, जहां पर कुछ अज्ञात लोगो ने पहले लूट की घटना को अंजाम दिया एवं युवको को धार दार हथियार से मौत के घाट उतार दिया, घटना बडी थी इस लिहाज से पुलिस ने आरोपियो की गिरफ्तारी के लिये टीम बनाकर घेराबंदी मे जुट गयी, पुलिस ने बताया कि मृतक की शादी बीते 06 माह पहले ही हुई थी, मृतक की पत्नी का कही और प्रेम प्रसंग चल रहा था, महिला ने ही प्रेमी सहित अन्य दोस्तो के साथ घटना को अंजाम देने की योजना बनाई, फिलहाल पुलिस ने मृतक की पत्नी बिंदु सिंह, प्रेमी अनुज शाह सहित अन्य दो बाल आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है, तो वही अभी भी पूछ ताछ चल रही है।

SINGRAULI - प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने उतार दिया अपने ही पति को मौत के घाट
SINGRAULI – प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने उतार दिया अपने ही पति को मौत के घाट

मृतक ने बताया की उसकी शादी वर्ष 2024 उसकी इच्छा के बगैर मृतक बिन्दु उर्फ चेतमन से शादी कर दी गई थी। माता पिता के दबाव में आकर उसने शादी कर ली। लेकिन वो अपने प्रेमी अनुज साहू से बात करती थी इसी बात को लेकर आये दिन मेरे – पति के बीच लड़ाई झगड़ा होता रहता था जिस पर मृतक की पत्नी एवं प्रेमी अनुज साहू के साथ मिलकर पति की हत्या करने की योजना बनायी गई। योजना अनुसार उसने अपने पति को मायके जाने के लिये बोला जिसपर उसके पति द्वारा दिनांक 14-12-2024 को मायके ले जाया गया। लेकिन मायके में हत्या की योजना सफल नही हो पायी जिसपर उसने अपने प्रेमी अनुज साहू को 17-12-2024 को मायके से वापस ससुराल जगमार मटिहवा घाट लौटते समय रास्ते में हत्या करने की योजना बनायी। जैसे ही मटिहवा घटी के आगे नैकहवा मेन रोड में कसदा पुलिया के पास गाड़ी रुकवाकर सौंच के लिये जंगल तरफ गई तभी मोटरसाइकल से पाँच लोग आकर मेरे पति के साथ मारपीट कर हत्या कर दी

 

Singrauli : नवानगर के महुआमोड में हुआ हादसा, ट्रेलर के कारण बाइक सवार की मौत

केरल में आतिशबाजी के दौरान पटाखों में विस्फोट, 150 से ज्यादा लोग घायल

हमारी अन्य खबर पढ़ने और देखने के लिए हमारे व्हाट्सएपग्रुप में आज ही जुड़िये और पाइये हर मिनिट ताजा खबर

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment