Singrauli : सिंगरौली जिले के सरई थाना अंतर्गत कटदहा गांव में एक व्यक्ति ने पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी आत्महत्या कर ली है । घटना की जानकारी मिलते ही बरका पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को नीचे उतरवा कर पंचनामा कार्यवाही की शुरुआत कर दी है। घटना के बाद से गांव में हड़कंप मचा हुआ है।
पूरा मामला सरई थाना क्षेत्र के बरका चौकी अंतर्गत कटदहा गांव का है जहां आज सवेरे कुछ लोगों ने देखा कि एक व्यक्ति पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकता हुआ दिखाई दे रहा है। गांव वालों ने इसकी जानकारी नजदीकी पुलिस को दी , घटना की सूचना मिलते ही बरका पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवाया और आसपास इलाके में युवक की पहचान करने की कोशिश भी शुरू कर दी है।
फिलहाल समाचार लिखने तक मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई। लिहाजा व्यक्ति कौन है और किस कारण से आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया है हर पहलू की जांच पुलिस कर रही है । फिलहाल बरका पुलिस शव को पंचनामा करने उपरांत पीएम हेतु चिकित्सालय भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।








