SINGRAULI – मुर्गा पार्टी के दौरान गयी युवक की जान, आरोपी गिरफ्तार

By: शुलेखा साहू

On: Thursday, March 13, 2025 4:43 PM

Google News
Follow Us

24 घंटे के अन्दर अंधी हत्या के आरोपी को जयंत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सूचनाकर्ता तारावती भारती दिनांक 12.03.2025 को चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि शैलो बस्ती नर्सरी जयंत में भतीजा बीरेन्द्र भारती की लाश पड़ी है, जिसके शरीर में सिर, आँख में चोट लगी है खून निकला है, रिपोर्ट पर मर्ग क0-07 / 25 धारा 194 बीएनएसएस का पंजीवद्व कर जांच में लिया गया, दौरान जांच घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों व थाना प्रभारी को घटना से अवगत कराकर एफएसएल यूनिट घटना स्थल में बुलाया गया,

मौके पर जाकर घटना स्थल की व्हीडियोग्राफी कर घटना स्थल से मिली वस्तुओं को जप्त किया गया तथा मृतक की लाश का पंचनामा परिजनो की मौजूदगी में किया जाकर पी०एम० हेतु लाश जिला अस्पताल बैढन रवाना किया जाकर डॉ० से शार्ट पी०एम० रिपोर्ट प्राप्त की गई, जिसमें डॉ० द्वारा सिर में गंभीर चोट आने से मृत्यु होना लेख किया गया है, जो कथन एवं शार्ट पी०एम० रिपोर्ट सूचनाकर्ता व गवाहों के कथन में पाया गया कि दिनांक 11.03.25 को आरोपी व मृतक के बीच मुर्गा बनाकर खाने की बात पर से विवाद होना पाया गया जिसके आधार पर अपराध धारा 103 (1) बीएनएस का पंजीवद्व कर विवेचना में लिया गया है,

दौरान विवेचना आरोपी की पता तलास हेतु दो टीम गठित की गई जो मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी शाह हुसैन पिता गफूर घर जाने हेतु शक्तीनगर जाने हेतु शक्तीनगर बस स्टैण्ड में बैठा है, जिसे शक्तीनगर से पकड़कर हमराह चौकी लाया गया, चौकी में पूछतांछ किया जो अपना नाम शाह हुसैन उर्फ बडकू पिता गफूर उम्र 48 वर्ष निवासी किरवानी थाना म्योरपुर जिला सोनभद्र उ०प्र० हाल- शैला बस्ती जयंत थाना विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली (म०प्र०) बताया तथा अपने मेमोरेण्डम कथन में बताया कि दिनांक 11.03.25 को आरोपी व मृतक के बीच मुर्गा बनाकर खाने की बात से लेकर मारपीट हुई जिसमें मेरे द्वारा डण्डे से सिर में मारा था, जिसमें मृतक बीरेन्द्र कुमार भारती की मृत्यु हो गयी है । जिस पर आरोपी को गिर0 कर ज्यूडीशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है, जो न्यायिक अभिरक्षा में है।

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी जयंत निरी० अर्चना द्विवेदी, उनि सुधाकर सिंह परिहार सउनि राजवर्धन सिंह, सउनि श्यामबिहारी द्विवेदी, राजेश द्विवेदी, रवि गोस्वामी, उत्तम सिंह प्र०आर० सिरदेलाल उईके, सुनील मिश्रा कुनाल सिंह, बीरेन्द्र पटेल, आर0-महेश पटेल, अशोक सिंह, जीवन सिंह, सुरेन्द्र यादव, एवं सैनिक कुन्जबिहारी सिंह की सराहनीय भूमिका रही है ।

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment