हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By: शुलेखा साहू

On: Thursday, January 2, 2025 7:19 PM

SINGRAULI - छोटे भाई ने की अपने ही बड़े भाई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Google News
Follow Us

SINGRAULI – बीते सोमवार चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम बगैया निवासी अंजनी कुमार अगरिया की मौत के मामले में चितरंगी पुलिस ने उसके छोटे भाई समेत उसके भाई के नाबालिक लड़के को मारपीट कर हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।

पूरा मामला जमीनी विवाद का है, जहां हिस्सा बांट को लेकर उन्होंने बड़े भाई अंजनी अगरिया पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। आनन फानन में उसे इलाज हेतु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान अंजनी ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में धारा बढ़ाते हुए हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत आरोपियों पर मामला पंजीकृत किया था। जिन्हें आज गिरफ्तार का न्यायालय में पेश किया गया।

SINGRAULI  पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के सतत मार्गदर्शन तथा एसडीओपी आशीष जैन के सतत निगरानी में थाना प्रभारी चितरंगी उनि. सुरेन्द्र यादव द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुये मामले के आहता मंती अगरिया पति अंजनी अगरिया उम्र 40 वर्ष निवासी बगैया बिक्ठा टोला का उपचार दौरान मृत्यु हो जाने से मामले में हत्या की धारा का ईजाफा कर फरार आरोपियो रमेश अगरिया पिता अगरिया उम्र 41 वर्ष एवं विधि विरुद्ध बालक उम्र- 17 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

जानकारी अनुसार बीते सोमवार को फरियादिया मुनिया अगरिया पति अंजनी कुमार अगरिया ने रिपोर्ट की कि उसका पति 2 औरतों को रखा है। बडी मंती अगरिया और छोटी वो है। बीते रविवार की शाम करीबन 7 बजे जमीनी हिस्सा बाट की विवाद को लेकर उसका देवर रमेश अगरिया व उसका लड़का विधि विरुद्ध बालक ने उसके पति अंजनी कुमार को व उसकी सौतन मंती अगरिया को अब्शब्द कहते हुये उनसे मारपीट की। जिसमें उसके पति एवं सौतन मंती अगरिया को चोट आई है।

सौतन मंती अगरिया को उपचार हेतु सीएचसी चितरंगी भर्ती कराया गया है। पीड़िता कि रिपोर्ट पर उपनिरीक्षक सुरेंद्र यादव द्वारा आरोपियो के विरूध्द में अप. क्र. 494 / 2024 धारा 296, 115(2), 351 (2), 3(5) बीएनएस की कायम कर विवेचना में लिया गया। इसके बाद आरोपियों को कल देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस ने उन्हें आज न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

उक्त कार्यवाही में उनि सुरेन्द्र यादव, उनि उमेश तिवारी, सउनि मोहन पनाडिया, सउनि रमेश कोल, आर. भैयालाल यादव, आर. बीर प्रताप सिह, आर. शुभम पटले, आर. सचिन शुक्ला, म. आर. प्रतिमा टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

Singrauli : नवानगर के महुआमोड में हुआ हादसा, ट्रेलर के कारण बाइक सवार की मौत

केरल में आतिशबाजी के दौरान पटाखों में विस्फोट, 150 से ज्यादा लोग घायल

हमारी अन्य खबर पढ़ने और देखने के लिए हमारे व्हाट्सएपग्रुप में आज ही जुड़िये और पाइये हर मिनिट ताजा खबर

 

SINGRAULI - छोटे भाई ने की अपने ही बड़े भाई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
SINGRAULI – छोटे भाई ने की अपने ही बड़े भाई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

 

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment