मध्य प्रदेश में एक बार फिर से EOW की बड़ी कार्रवाई हुई है। छिंदवाड़ा जिले के उपयंत्री और रोजगार सहायक को ₹30000 रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है फिलहाल कार्रवाई जारी है।
पूरा मामला मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से है जहां रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है । यहां उप यंत्री और रोजगार सहायक 65000 रिश्वत मांग रहे थे । ईओडब्ल्यू ने कार्यवाही की है दोनों लोगों को रंगे हाथ दबोचा गया है ।
आपको बता दे की निर्माण निरीक्षण के संबंध में रिश्वत मांगी जा रही थी फरियादी लाल जी सोलंकी हैं जो की खिरखीरी के रहने वाले हैं इन्होंने EOW जबलपुर को 15 जुलाई को शिकायत किया की उसके भाई की पत्नी आरती वर्मा खीरखीरी गांव की सरपंच है ग्राम पंचायत में सड़क निर्माण और नाली निर्माण के काम के निरीक्षण के बाद प्रमाण पत्र जारी करने के एवज में उपयंत्री नीरज डेहरिया ₹50000 और ग्राम रोजगार सहायक आशीष शर्मा ₹15000 की रिश्वत मांग रहे हैं।
शिकायत के बाद शिकायत की सत्यापन की गई जिसमें आज रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। पहले किस्त के रूप में नीरज डेहरिया जो की उपयंत्री हैं ₹25000 और ग्राम रोजगार सहायक आशीष शर्मा ₹5000 रिश्वत ले रहे थे । इस दौरान EOW ने रिश्वत लेते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।








