30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों धराए उपयंत्री और रोजगार सहायक, EOW की कार्रवाई

By: शुलेखा साहू

On: Friday, July 18, 2025 9:40 PM

30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों धराए उपयंत्री और रोजगार सहायक, EOW की कार्रवाई
Google News
Follow Us

मध्य प्रदेश में एक बार फिर से EOW की बड़ी कार्रवाई हुई है। छिंदवाड़ा जिले के उपयंत्री और रोजगार सहायक को ₹30000 रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है फिलहाल कार्रवाई जारी है।

पूरा मामला मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से है जहां रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है । यहां उप यंत्री और रोजगार सहायक 65000 रिश्वत मांग रहे थे । ईओडब्ल्यू ने कार्यवाही की है दोनों लोगों को रंगे हाथ दबोचा गया है ।

आपको बता दे की निर्माण निरीक्षण के संबंध में रिश्वत मांगी जा रही थी फरियादी लाल जी सोलंकी हैं जो की खिरखीरी के रहने वाले हैं इन्होंने EOW जबलपुर को 15 जुलाई को शिकायत किया की उसके भाई की पत्नी आरती वर्मा खीरखीरी गांव की सरपंच है ग्राम पंचायत में सड़क निर्माण और नाली निर्माण के काम के निरीक्षण के बाद प्रमाण पत्र जारी करने के एवज में उपयंत्री नीरज डेहरिया ₹50000 और ग्राम रोजगार सहायक आशीष शर्मा ₹15000 की रिश्वत मांग रहे हैं।

शिकायत के बाद शिकायत की सत्यापन की गई जिसमें आज रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। पहले किस्त के रूप में नीरज डेहरिया जो की उपयंत्री हैं ₹25000 और ग्राम रोजगार सहायक आशीष शर्मा ₹5000 रिश्वत ले रहे थे । इस दौरान EOW ने रिश्वत लेते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों धराए उपयंत्री और रोजगार सहायक, EOW की कार्रवाई
30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों धराए उपयंत्री और रोजगार सहायक, EOW की कार्रवाई

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment