सिंगरौली जिले के चितरंगी क्षेत्र में प्राइवेट विद्यालय से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कक्षा एक के छात्र कान्हा पर कथित तौर पर शिक्षक राजकुमार ने क्रूरता से थप्पड़ मारा, जिससे उसके गालों पर गहरे निशान पड़ गए। बच्चे के परिजनों ने रो-रोकर शिकायत दर्ज कराई और चितरंगी थाने पहुंचे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने मामला तूल पकड़ लिया है।
घटना गुरुवार को स्कूल के परिसर में घटी। परिजनों के अनुसार, छोटे-छोटे बच्चे को पढ़ाने वाले शिक्षक ने किसी छोटी सी बात पर गुस्से में आकर तमाचा जड़ दिया। मासूम कान्हा रोते हुए घर लौटा, जहां उसके चेहरे पर स्पष्ट चोट के निशान दिखे। गुस्साए परिजन तत्काल बच्चे को लेकर चितरंगी थाने पहुंचे और शिक्षक के खिलाफ मारपीट की औपचारिक शिकायत की। थाने में बच्चे ने खुद रो-रोकर अपना दर्द बयां किया, जो वीडियो के रूप में तेजी से वायरल हो रहा है।
चितरंगी थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत मिलते ही शिक्षक को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है। थाना प्रभारी ने स्पष्ट कहा, “यदि जांच में पुष्टि हुई कि शिक्षक ने छात्र के साथ मारपीट की, तो तत्काल एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की जाएगी।”








