गुना में बोरवेल में गिरे बच्चे को बाहर निकाला गया, चल रही सांसें लेकिन हालत गंभीर

By: शुलेखा साहू

On: Sunday, December 29, 2024 10:33 AM

Google News
Follow Us

मध्य प्रदेश के गुना जिले की राघौगढ़ तहसील के पिपलिया गांव में शनिवार शाम 9 साल का बच्चा सुमित खेत में बने बोरवेल में गिर गया. भोपाल से आई एनडीआरएफ की टीम ने रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और रविवार सुबह करीब 9.30 बजे उसे बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक, बच्चे की सांसें चल रही हैं लेकिन उसकी हालत गंभीर है.

गुना में बोरवेल में गिरे बच्चे को बाहर निकाला गया, चल रही सांसें लेकिन हालत गंभीर

रात भर 45 फीट की खुदाई के बाद एनडीआरएफ की टीम ने 10 फीट की सुरंग बनाई और बच्चे तक पहुंच गई. बच्चा 39 फीट तक फंसा हुआ था और गड्ढे में पानी था. विधायक और कलेक्टर समेत कई अधिकारी रात भर मौके पर डटे रहे. अभी तक बच्चे में कोई हलचल नजर नहीं आ रही है.

गुना में बोरवेल में गिरे बच्चे को बाहर निकाला गया, चल रही सांसें लेकिन हालत गंभीर

खेलते समय बच्चा गिर गया

शनिवार शाम करीब 6.30 बजे दशरथ मीना का 9 वर्षीय बेटा सुमित गांव के फूलसिंह मीना के खेत पर पहुंचा, जहां बोरवेल खुला था। बच्चा उसी बोरवेल में गिर गया. जब काफी देर तक बच्चा नजर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो पता चला कि वह गड्ढे में गिरा हुआ है.

गुना में बोरवेल में गिरे बच्चे को बाहर निकाला गया, चल रही सांसें लेकिन हालत गंभीर

100 फीट गहरा बोरवेल

बचाव अभियान के लिए दो जेसीबी, स्वास्थ्य, पुलिस, एमपीईबी और जनरेटर सहित सभी आवश्यक संसाधन जुटाए गए। कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे।

कलेक्टर डॉ. सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि रेस्क्यू के जरिए सबसे पहले बच्चे को गड्ढे में ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है. बोरवेल का निर्माण एक साल पहले किया गया था। इसे 100 फीट गहरा बताया गया।

गुना में बोरवेल में गिरे बच्चे को बाहर निकाला गया, चल रही सांसें लेकिन हालत गंभीर

कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह ने बताया कि बच्चा फूल सिंह के खेत में बने बोरवेल में गिर गया था. प्रशासन और स्थानीय टीम बच्चे को बचाने के लिए हरसंभव उपाय कर रही है. राघोगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कलेक्टर से घटना की जानकारी भी ली.

गुना में बोरवेल में गिरे बच्चे को बाहर निकाला गया, चल रही सांसें लेकिन हालत गंभीर

 

Singrauli : नवानगर के महुआमोड में हुआ हादसा, ट्रेलर के कारण बाइक सवार की मौत

केरल में आतिशबाजी के दौरान पटाखों में विस्फोट, 150 से ज्यादा लोग घायल

हमारी अन्य खबर पढ़ने और देखने के लिए हमारे व्हाट्सएपग्रुप में आज ही जुड़िये और पाइये हर मिनिट ताजा खबर

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment