अशोकनगर – यौन शोषण और कलेक्टर पर 3 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगाने वाले आनंदपुर ट्रस्ट के बाबाओं ने अब यू-टर्न ले लिया है। शुक्रवार को ट्रस्ट के 3 बाबाओं ने वीडियो जारी कर कहा कि पूर्व कलेक्टर आदित्य सिंह ने न तो ट्रस्ट से रिश्वत मांगी और न ही ट्रस्ट की ओर से पीएमओ में शिकायत की गई।
सोमवार को हटे भोपाल में कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आनंदपुर ट्रस्ट पर यौन शोषण, आदिवासियों की जमीन पर अवैध कब्जे के आरोप लगाए थे। इसके बाद ट्रस्ट की ओर से पीएमओ में तत्कालीन कलेक्टर आदित्य सिंह पर नामांतरण के बदले 3 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगने की शिकायत सामने आई थी। मामला तूल पकड़ने के बाद कलेक्टर के तबादले की अटकलें तेज हुईं। दो दिन बाद बुधवार को सीएस अनुराग जैन ने आदित्य सिंह को हटाकर साकेत मालवीय को अशोकनगर का नया कलेक्टर नियुक्त कर दिया।







