आज दिनांक 22/01/2026 को सुसंस्कार सोशल डब्लपमेंट सोसायटी नवांकुर संस्था मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद सिंगरौली द्वारा सेक्टर खुटार के आदर्श ग्राम पंचायत कंजी में आदर्श ग्राम के संस्कार केंद्र गतिविधियों का क्रियान्वयन, वृक्षारोपण,जलसंचय,शिक्षा, स्वास्थ्य ,नशा मुक्ति ,ऊर्जा संरक्षण ,एवं नवांकुर सखी हरियाली यात्रा के आयोजन में वितरित पौधों का निरीक्षण और सर्वेक्षण कार्य आदर्श ग्राम में बेसलाइन सर्वे ग्राम पीआरए टीम का निर्माण और साथ में सेक्टर स्तरीय ग्रामोत्सव अभियान ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्राम विकास पखवाड़ा का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रमुख अतिथि के रूप में डॉ. आर डी पाण्डेय अध्यक्ष बाल कल्याण समिति जिला सिंगरौली प्रांतीय संयोजक आरोग्य भारती,विशिष्ट अतिथि लखपती सिंह कोषाध्यक्ष भारत स्वभिमान न्यास एवम अध्यक्षता रिटायर्ड लेक्चरर समाजसेवी आदरणीय शारदा प्रसाद त्रिपाठी जी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में पंचायत के सरपंच /सचिव ,सहायक सचिव परामर्शदाता सुरेखा गुप्ता, bsw की छात्र खुशबू शाह एवं भारी तादाद में नवांकुर सखी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे। जिसमें उपस्थित जनों को डॉ आर डी पाण्डेयजी द्वारा ग्रामोदय से अभ्युदय के बारे में बृहद रूप से प्रकाश डाला गया एवम नशा मुक्ति के बारे में लोगों को समझाया गया,महिलाओं एवम बच्चों हेतु संचालित केंद्र एवम प्रदेश सरकार की यशस्वी योजनाओं के साथ सुपोषण के बारे में उपस्थित जनों को अवगत करवाया गया।
सिंगरौली के कंजी गांव में ग्रामोदय से अभ्युदय: विकास पखवाड़े का शानदार आगाज
By: शुलेखा साहू
On: Thursday, January 22, 2026 8:24 PM







