BHOPAL की दो सदस्यीय टीम सतना में दबिश देकर एमबीबीएस के एक छात्र को उठा गई, जिसके पास से नशे का कुछ सामान भी जब्त किया गया है। इस संबंध में पुलिस से
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर को तकरीबन साढ़े 12 बजे वाहन क्रमांक एमपी 14 जेडसी 5887 से एनसीबी के इंस्पेक्टर विवेकानंद और सब इंस्पेक्टर अमित पचौरी ने सिटी कोतवाली पहुंचकर आमद दर्ज कराई और साइबर सेल से मिले सुराग के आधार पर गांधी मेडिकल भोपाल में एमबीबीएस के छात्र अभिनय सिंह पुत्र रावेन्द्र सिंह, निवासी डालीबाबा को गिरफ्तार करने में मदद मांगी। तब कोतवाली से कुछ पुलिसकर्मियों को उनके साथ भेज दिया गया।
एमबीबीएस के छात्र को सतना से उठा ले गई एनसीबी की टीम
मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।