घर में आनी थी बारात लेकिन उससे पहले हो गयी मौसेरे भाइयों की मौत

By: शुलेखा साहू

On: Sunday, April 20, 2025 8:02 PM

घर में आनी थी बारात लेकिन उससे पहले हो गयी मौसेरे भाइयों की मौत
Google News
Follow Us

रीवा – मऊगंज जिले के लौर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कनकेसरा में वैवाहिक खुशियों के बीच दो नाबालिगों के नदी में डूबने से मातम छा गया। मृतक अमन पिता कमलेश सेन 8 वर्ष एवं पूरन सेन पिता स्व. विनोद 10 वर्ष रिश्ते में मौसेरे भाई हैं।

बिछिया नदी में डूबे इन बच्चों के शव बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है। कसरा गांव में कमलेश सेन के यहां शुक्रवार को वैवाहिक आयोजन था।

परिवार के लोग बारातियों के स्वागत सहित अन्य व्यवस्थाओं में व्यस्त थे। इस बीच कमलेश सेन का बेटा अमन और सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ताला से आया पूरन कब नदी की ओर चले गए, किसी को पता ही नहीं चला।

शाम होने पर जब बच्चे नहीं दिखे तो इनकी तलाश शुरू हुई। लेकिन ये बच्चे नहीं मिले। शनिवार की सुबह इनके शव बिछिया नदी में उतराते दिखे। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर जाकर पंचनामा  कार्रवाई कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कराई। पुलिस ने बताया कि मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment