सतना – नागौद कस्बे में सुबह की सैर पर निकली नायब तहसीलदार राजेन्द्र माझी की पत्नी विनीता माझी 45 वर्ष को बातों के जाल में उलझाकर दो अज्ञात बदमाश सोने के आभूषण छीन ले गए।
इस वारदात से नगर में हडकंप मच गया तो वहीं पुलिस के लिए चुनौती खड़ी हो गई है। टीआई अशोक पांडेय ने बताया कि हमेशा की तरह विनीता रविवार की सुबह टहलने के लिए घर से निकल गई.
तकरीबन साढ़े 6 बजे जब वह एसडीएम आवास के पास पहुंचीं, तभी बाइक पर लगभग 35 वर्षीय युवक उनके करीब पहुंचा और बातचीत करते हुए किसी तरह की परेशानी की बात पूछी, तो महिला ने इंकार कर दिया।
एक बना तांत्रिक, दूसरा पीड़ित बनकर
आया इसी बीच सामने से दूसरा युवक पैदल चलकर आया, जो बाइक सवार का ही साथी था, मगर प्लान के तहत अंजान बनकर खुद के मुसीबत में होने की बात कहने लगा।
तब बाइक सवार ने महिला का भरोसा जीतने के लिए मंत्र शक्ति से देवी दर्शन कराने का दावा किया और पास में ही लगे पेड़ से दो पत्ते तोडकर लाने के लिए कहा। इसके बाद पैदल आए युवक का पर्स महिला के हाथ में देकर कुछ मंत्र पढ़ने के बाद देवी दर्शन के लिए युवक को 10 कदम दूर भेज दिया, जिसने वापस आकर दर्शन होने की बात कही।
इसके पश्चात बाइक सवार ने महिला का मंगलसूत्र, कान के टप्स और नाक की कील उतरवाकर अपने पास रख लिया और उसे भी 10 कदम आगे भेजा, मगर महिला ने लौटकर देवी के दर्शन नहीं होने की बात कही,
तो दोनों बदमाशों ने आंख बंद कर 51 तक गिनती करने के लिए कहा और गहने लेकर चंपत हो गए। कुछ मिनट बाद जब महिला की आंख खुली तो दोनों ठग गायब थे।








