इंदौर में नो एंट्री में घुसा ट्रक… सवा किमी तक वाहनों को रौंदता गया, 02 की मौत 35 घायल

By: शुलेखा साहू

On: Tuesday, September 16, 2025 7:48 AM

इंदौर में नो एंट्री में घुसा ट्रक... सवा किमी तक वाहनों को रौंदता गया, 02 की मौत 35 घायल
Google News
Follow Us

इंदौर में सोमवार शाम 7:20 बजे एरोड्रम इलाके की सड़कों पर एक ट्रक मौत बनकर दौड़ा। नो-एंट्री में घुसा एक लोडेड ट्रक (एमपी 09 जेड पी 4069 ) सवा किमी तक जो सामने आया, उसे कुचलता गया।

ट्रक की टक्कर से कई वाहन इधर-उधर उछलकर गिरते गए। रामचंद्र नगर चौराहे पर ई-रिक्शा और ऑटो भी ट्रक की चपेट में आए। दोनों पलटी खाकर सड़क पर गिर गए।

ट्रक के टायरों के निशान 300 मीटर तक सड़क पर दिखाई दे रहे थे । कुछ राहगीरों के शरीर के अंग कटकर रास्ते पर बिखर गए। यह दृश्य देखकर आसपास मौजूद महिलाएं और बच्चे बदहवास हो गए, कई बेहोश भी हो गए। सबसे भयावह दृश्य उस समय सामने आया जब एक बाइक सवार बुजुर्ग ट्रक के अगले हिस्से में फंस गया।

प्रत्यक्षदर्शी पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि बुजुर्ग के हाथ-पैर कटते-फटते रहे। पेट्रोल रिसने से बाइक में अचानक आग लग गई। आग ने बाइक और ट्रक दोनों को घेर लिया। भीड़ ने बड़ी मुश्किल से बुजुर्ग को बाहर निकाला, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। मृतक की पहचान वैशाली नगर निवासी कैलाश चंद्र जोशी (62) के रूप में हुई है।

हादसे में अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। करीब 35 से अधिक घायल हैं, जिनमें से 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है। ट्रक चालक और खलासी नशे में थे। पुलिस ने दोनों को तुरंत हिरासत में ले लिया। हादसा कालानी नगर चौराहे पर करणावत रेस्टोरेंट से बड़े गणपति तक फैला। ट्रक चालक नो-एंट्री में घुसा और सवारियों व वाहन चालकों को लगातार टक्कर मारता रहा।

 

इंदौर में नो एंट्री में घुसा ट्रक... सवा किमी तक वाहनों को रौंदता गया, 02 की मौत 35 घायल
इंदौर में नो एंट्री में घुसा ट्रक… सवा किमी तक वाहनों को रौंदता गया, 02 की मौत 35 घायल

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment