SINGRAULI – दो एनटीपीसी कर्मियों के साथ मारपीट एवं लूटपाट 

By: शुलेखा साहू

On: Sunday, October 5, 2025 11:02 PM

दो एनटीपीसी कर्मियों के साथ मारपीट एवं लूटपाट 
Google News
Follow Us
एनटीपीसी विंध्यनगर के प्लांट 4-स्टेज में ड्यूटी के दौरान तीन अज्ञात बदमाशों ने दो एनटीपीसी कर्मियों के साथ मारपीट एवं जाने से मारने की धमकी देते हुये मोबाईल लूट कर 11 हजार रूपये फोन-पे पर से ट्रांसफर करने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। यह घटना 3 अक्टूबर की रात 3 बजे की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और पुलिस टीम ने तीन आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने में सफल रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी इन्दजीत कुशवाहा पिता स्व. रघुनंदन कुशवाहा उम्र 59 वर्ष निवासी ग्राम बनौली ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 3 अक्टूबर को रात्रि करीबन 3 बजे अपने साथी हरेन्द्र कुमार सिंह के साथ एनटीपीसी प्लांट के स्टेज 4 में ड्यूटी कर रहा था, तभी अज्ञात  3 लोग आये और इसको डरा धमकाकर पैसा मागने लगे, यह पैसे देने से मना किया तो मारपीट किए और इसका मोबाइल जबरन छुड़ा लिए ।
यह देखकर जब इनका साथी हरेन्द्र कुमार बीच-बचाव किया तो उसके साथ भी मारपीट करने लगे और उसका भी मोबाइल लूट लिए और साथी हरेन्द्र कुमार से बोले कि तुम अपने मोबाइल का पिन बताओ नहीं तो जान से मारकर खत्म कर देंगे, तब वह डर के मारे अपना मोबाइल का पिन बता दिया, जिससे उसके फोन-पे के माध्यम से 11 हजार रूपए ट्रांसफर कर लिए और वो लोग दोनों मोबाइल छीनकर भाग गए । मारपीट से चोट आई हैं, फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना विन्ध्यनगर में अपराध धारा 309(6)बीएनएस पंजीबद्ध की गई ।
          उपरोक्त घटना की सूचना थाना प्रभारी उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई । वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर थाना प्रभारी विन्ध्यगर के अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया । इधर आरोपियों को गिरफ्तार कर उक्त कार्रवाई में उनि अभिषेक पाण्डेय, सउनि रमेश प्रजापति, प्रआर पंकज सिंह, बृजेश सिंह, आर  भोले लोधी, अशोक कुशवाहा, राहुल खजूरिया, प्रताप कुमार की सराहनीय भूमिका रही ।
दो एनटीपीसी कर्मियों के साथ मारपीट एवं लूटपाट 
दो एनटीपीसी कर्मियों के साथ मारपीट एवं लूटपाट

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment