इधर साली से इश्क फरमा रहे थे ‘जीजा जी’, उधर बहन के साथ हो गया ‘कांड’

By: शुलेखा साहू

On: Thursday, September 18, 2025 9:08 AM

इधर साली से इश्क फरमा रहे थे ‘जीजा जी’, उधर बहन के साथ हो गया ‘कांड’
Google News
Follow Us

बहराइच जिले के नवाबगंज इलाके से ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र को हैरान कर दिया। रिश्तों की अद्भुत उलझन वाले इस प्रकरण में जीजा-साली का प्रेम प्रसंग एक साथ सुर्खियों में आ गया।

शादीशुदा युवक का साली पर दिल

मामला देवरनिया थाना क्षेत्र के कमालूपुर गांव का बताया जा रहा है। छह साल पहले गांव के एक युवक की शादी नवाबगंज की युवती से हुई थी। दो बच्चों  के बावजूद युवक अपनी पत्नी के बजाय उसकी सगी बहन पर मोहित हो गया। काफी समय तक छुपे इस रिश्ते की हद तब टूटी जब युवक ने घर-परिवार छोड़कर साली के साथ भागने का फैसला कर लिया।

परिवार के इस आघात से संभलने से पहले ही दूसरा बड़ा झटका लग गया। भागने वाले युवक का अपना साला, ठीक अगले दिन उसकी बहन को लेकर फरार हो गया।

गांव में मचा हड़कंप, पुलिस भी हरकत में

लगातार दो घटनाओं से गांव में उथल-पुथल मच गई। मामला पुलिस तक पहुंचने पर टीम ने पड़ताल शुरू की और सभी को ढूंढ निकाला।

थाने में सुलह, मामला निपटा

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक, उसके साले और दोनों लड़कियों को ढूंढ लिया है. लेकिन, थाने में आमने-सामने की बातचीत के बाद मामला बदल गया. बातचीत के दौरान दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से मामला ख़त्म करने का फ़ैसला किया और किसी क़ानूनी कार्रवाई की मांग नहीं की. इस पूरे प्रकरण पर कोतवाल अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है, इसलिए मामला यहीं ख़त्म हो गया.

इधर साली से इश्क फरमा रहे थे ‘जीजा जी’, उधर बहन के साथ हो गया ‘कांड’
इधर साली से इश्क फरमा रहे थे ‘जीजा जी’, उधर बहन के साथ हो गया ‘कांड’

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment