मनोरंजन
Makeup Tips : अपनी मोटी नाक को बिना कॉस्मेटिक सर्जरी के पतला दिखाना चाहती हैं तो मेकअप टिप्स है बेस्ट

Makeup Tips : अक्सर महिलाएं ( Women ) इंटरनेट की मदद से बाजार से कई तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स खरीदती हैं और तरह-तरह के मेकअप लुक्स ट्राई करती भी नजर आती हैं। कई महिलाओं को नाक की बनावट करना पसंद होता है लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता कि नाक की बनावट कैसे की जाती है।
अगर आप भी उन महिलाओं में से एक हैं जो कॉस्मेटिक ( Cosmetic) सर्जरी कराए बिना मेकअप की मदद से अपनी मोटी नाक को पतला दिखाना चाहती हैं तो हमारे द्वारा दिए गए इन टिप्स को जरूर फॉलो करें।
Makeup Tips : कम से कम मात्रा में प्रोडक्ट लें
हम आपको बताते हैं कि नाक की शेप बनाते समय ‘कम ही ज्यादा है’ फॉर्मूले का इस्तेमाल करें।
इससे नाक की रूपरेखा बनाते समय गलती होने की संभावना ( Possibility) काफी कम हो जाएगी।
साथ ही ऐसा करने से प्रोडक्ट खराब भी नहीं होगा.
Makeup Tips : सही शेड चुनें
Makeup Tips : नाक की बनावट के लिए सही शेड का इस्तेमाल भी जरूरी है।
शेड चुनने के लिए, अपनी त्वचा के रंग से दो टोन गहरा रंग चुनें।
साथ ही उत्पाद ( product ) को केवल प्वाइंट पर ही लगाएं।
