Manushi Chhillar – मानुषी छिल्लर के स्टाइलिश लुक्स हैं एकदम किलर

Manushi Chhillar – स्टाइल और फैशन के मामले में कोई भी बॉलीवुड एक्ट्रेस किसी से पीछे नहीं है। हर एक्ट्रेस का अपना फैशन सेंस ( fashion sense ) होता है, जिसे वह आए दिन अपग्रेड करती रहती हैं।
बात करें मानुषी छिल्लर ( Manushi Chhillar ) की तो इन दिनों सोशल मीडिया पर उनके कई लुक वायरल हो रहे हैं. उनके फैंस भी उनके इन लुक्स को खूब पसंद कर रहे हैं.
वहीं कुछ फैंस उनके लुक को रीक्रिएट ( recreate ) कर रहे हैं. अगर आपको उनका स्टाइलिश लुक पसंद है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। जिसमें हम आपको Manushi Chhillar के कुछ कातिलाना लुक्स दिखाने जा रहे हैं जिन्हें आप अपने जैसा स्टाइल कर सकती हैं.

इंडो वेस्टर्न साड़ी में मानुषी छिल्लर
इस लुक में Manushi Chhillar ने व्हाइट इंडो वेस्टर्न साड़ी पहनी हुई है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। साथ ही ब्लाउज नेक डिजाइन के लिए मानुषी ने डीप यू-नेक को चुना। इसके अलावा साड़ी पर रफल्स भी बनते हैं, जो बेहद स्टाइलिश लुक ( stylish look ) देते हैं।
Manushi Chhillar ने अपने मेकअप के लिए न्यूड कलर्स को चुना। इसके अलावा, केशविन्यास के लिए खुले केशविन्यास में लहराती केशविन्यास ( hairstyles ) को स्टाइल किया जाता है। लुक को कंप्लीट करने के लिए बेल्ट का भी इस्तेमाल किया जाता है।

हैवी लहंगे में मानुषी छिल्लर
अगर आप शादी या फंक्शन के लिए हैवी मटेरियल की ड्रेस पहनना चाहती हैं तो कुछ इस तरह के लहंगे को अपने हिसाब से कस्टमाइज करवा सकती हैं। हेयरस्टाइल ( hairstyle ) के लिए मिस वर्ल्ड ने स्लीक ओपन हेयरस्टाइल चुना।
गहनों के लिए गले में भारी भूसी का प्रयोग किया जाता है। साथ ही मेकअप ब्राउन न्यूड है। इसके अलावा Manushi Chhillar ने लुक को पूरा करने के लिए नेट के दुपट्टे को खूबसूरती से स्टाइल किया था।
सिंपल साड़ी में मानुषी छिल्लर
अगर आप कुछ सिंपल और सिंपल लुक कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें Manushi Chhillar ने ब्लाउज के लिए स्लीवलेस ब्लाउज पहना हुआ है। साथ ही बालों के लिए चिकने बालों का एक सिंपल बन चुना गया है
साथ ही बालों को सजाने के लिए ताजी गाजर का इस्तेमाल किया गया है. पीच पिंक कलर का इस्तेमाल कपड़ों और मेकअप के साथ सामंजस्य ( Adjustment ) बिठाकर किया गया है। साथ ही लुक को कंप्लीट करने के लिए मानुषी ने अपने माथे को बिंदी से नेकलेस से सजाया है।

Also Read – Cement – मकान बनाने खुशखबरी, घट गए सरिया, सीमेंट सहित इन चीजों के दाम
Also Read – Maruti Alto फिर अपने नए अंदाज में,फीचर्स के साथ लुक भी है बहुत जबरदस्त,देखिए
Also Read – Taarak Mehta – नहीं रही दया बैन
Also Read – पांच साल में भी 63 करोड़ के निर्माण कार्य ठण्डे बस्ते में
Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।
Important : हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए यहाँ Click here करें।