मध्यप्रदेश

Marriage Without Dowry: मध्यप्रदेश में हो रही बिना दहेज वाली शादी

सिंगरौली – Marriage Without Dowry:  एक शादी समारोह कार्यक्रम के लिए छपाया गया कार्ड क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ इस कार्ड के सबसे अहम बात यह है कि कार्ड के ऊपरी हिस्से में दो लाइन लिखी है.

जो कि चर्चा का विषय बनी हुई दहेज मुक्त विवाह सच होगा सबका सपना दहेज मुक्त होकर भारत अपना लोग अब इस दंपति परिवार की खूब सराहना कर रहे हैं. और इस तरह कार्यक्रमों की सीख लेने की बात कर रहे हैं.

Marriage Without Dowry: सिंगरौली जिले के धबहिया बरगवां के रहने वाले विकास कुशवाहा की शादी पड़ोस के गांव जरहा में रहने वाली मनिता कुशवाहा की 2 मई को शादी है. लेकिन इस शादी की चर्चा जोरशोर है.

Marriage Without Dowry: इसका जो कारण है वो हम आपको बता देते है. विकास के पिता बुद्धसागर कुशवाहा अपने बेटे की शादी में रिश्तेदारों को दिए जाने वाले शादी कार्ड में साफ साफ लिखा है कि दहेज मुक्त विवाह एवं आगे सच होगा सपना सबका दहेज मुक्त होगा भारत अपना अभी शादी कार्ड की चर्चा पूरे जिलों में जोर शोर से शादी कार्ड को लेकर लोग लड़के पक्ष की तारीफ कर रहे हैं.

जब शादी कार्ड में शब्दों को लेकर लड़के के पिता से बात की गई तो उसका साफ कहना था कि संत महाराज के शिष्य हैं उनका साफ कहना है कि समाज में फैली हुई बुराइयों को खत्म करना दहेज मुक्त विवाह देहदान रक्तदान और भी कुरीतियों को समाप्त करना है

इसीलिए हमने दहेज मुक्त विवाह अपने बेटे का करने का निश्चय किया है दोनों परिवार इस फैसले से हम खुश हैं और हम समाज को संदेश देना चाहते हैं अपने बच्चों की शादी है दहेज ना लेकर करें जिससे बेटी वाले परिवार को कोई बोझ ना पड़े और उसका परिवार कर्ज के बोझ में ना दबे

Marriage Without Dowry: सिंगरौली जिले के धबहिया बरगवां के रहने वाले विकास कुशवाहा की शादी पड़ोस के गांव जरहा में रहने वाली मनिता कुशवाहा की 2 मई को शादी है. लेकिन इस शादी की चर्चा जोरशोर है.

Marriage Without Dowry: इसका जो कारण है वो हम आपको बता देते है. विकास के पिता बुद्धसागर कुशवाहा अपने बेटे की शादी में रिश्तेदारों को दिए जाने वाले शादी कार्ड में साफ साफ लिखा है कि दहेज मुक्त विवाह एवं आगे सच होगा सपना सबका दहेज मुक्त होगा भारत अपना अभी शादी कार्ड की चर्चा पूरे जिलों में जोर शोर से शादी कार्ड को लेकर लोग लड़के पक्ष की तारीफ कर रहे हैं.

Also Read –     IAS Tina Dabi ने की सगाई, इस अधिकारी से जल्द रचाएंगी शादी

Also Read13 महीने पुरानी Hero Splender plus सेल्फ सिर्फ रु 15000, विक्रेता विवरण देखें

Read More :  UP Election: अखिलेश यादव ने किए बड़े वादे

Important  अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।

Important :  हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए यहाँ Click here करें।

हुड़दंग न्यूज

हुड़दंग न्यूज (दबंग शहर की दबंग खबरें) संवाददाता की आवश्यकता है- संपर्क कीजिये-  hurdangnews@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button