Mehndi Dark Tips : मेहंदी का रंग चाहते है गाढ़ा तो इन टिप्स को करे फॉलो

Mehndi Dark Tips : हम सभी को मेहंदी लगाना बहुत पसंद है और इसे लगाने के कई डिजाइन (design) और तरीके आपको सोशल मीडिया पर आसानी से मिल जाएंगे। हाथों और पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए हर शादी (wedding) और त्योहार पर मेहंदी भी लगाई जाती है।
Mehndi Dark Tips : मेंहदी लगाना बहुत शुभ माना जाता है। ऐसा भी कहा जाता है कि आपके हाथों की मेहंदी (mehndi) का रंग जितना गहरा होगा, आपका पार्टनर आपसे उतना ही ज्यादा प्यार करेगा, लेकिन अब यह कितना सच है
Mehndi Dark Tips : Mehndi Dark Tips : मेहंदी का रंग गाढ़ा करने के लिए क्या करें?
हाथों पर मेहंदी का रंग गाढ़ा करने के लिए सबसे पहले सूखी मेहंदी (mehndi) को हल्के हाथों से रगड़कर हटा दें।
इसके बाद 5 से 6 लौंग लें.
इन्हें कढ़ाई में डालकर धीमी आंच पर 1 से 2 मिनिट तक भून लीजिए.
अब इससे निकलने वाले धुएं से अपने हाथों को साफ करें।
ऐसे में भुनी हुई लौंग के धुएं में अपने हाथों को करीब 5 से 10 मिनट तक भिगोकर रखें।
इसके बाद हाथों पर बाम लगाएं और मसाज करें।
करीब 5 मिनट तक इसी तरह बाम से मसाज करने के बाद कुछ देर में आपके हाथों पर लगा बाम आपकी त्वचा में गहराई तक समा जाएगा।
इस घरेलू नुस्खे की मदद से कुछ ही समय में आपके हाथों पर मेहंदी नजर आने लगेगी।
Mehndi Dark Tips : मेहंदी लगाते समय ना करें ये गलतियां
मेहंदी लगाने के बाद पानी से अच्छी तरह धो लें, नहीं तो आपके हाथों पर लगी मेहंदी बिल्कुल भी नहीं टिकेगी और रंग फीका दिखने लगेगा।
डिजाइन के लिए बारीक डिजाइन (design) वाली मेहंदी लगाएं। ऐसा करने से हाथों और पैरों पर मेहंदी का हर डिजाइन और पैटर्न साफ नजर आएगा।
मेहंदी सूखने के बाद उसे साफ करने के लिए दोनों हाथों को आपस में रगड़ें।
मेहंदी को गाढ़ा करने के लिए आप सरसों के तेल और नींबू-चीनी के घोल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
