Mehndi design blouse : वीडियो हो रहा है वायरल इस महिला का मेहंदी डिजाइन वाला ब्लाउज

Mehndi design blouse : ब्लाउज स्टाइलिश हो तो सादी साड़ी भी डिजाइनर लगने लगती है। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ब्लाउज वायरल हो रहा है। दरअसल( In fact ) , यह ब्लाउज किसी कपड़े से नहीं बना है, इसमें एक महिला के शरीर पर हाथ से कढ़ाई की गई है।
दिलचस्प बात यह है कि महिला ने इस ब्लाउज के साथ सफेद चिकनकारी साड़ी भी पहनी हुई है और महिला को देखकर कोई भी नहीं कह सकता कि उसने ब्लाउज नहीं पहना है बल्कि ब्लाउज की तरह मेहंदी डिजाइन ( Mehndi design ) लगाई है।
महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. एक आम महिला ( Woman ) के लिए इस तरह का ब्लाउज पहनना आसान नहीं हो सकता है, लेकिन इससे पहले भी कुछ ब्लाउज डिजाइन सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। इन ब्लाउज़ डिज़ाइन्स को देखकर आप इन्हें अपने लिए रीक्रिएट कर सकती हैं।
Mehndi design blouse : ब्लाउज पति के नाम के साथ
Mehndi design blouse इस तस्वीर को देखिए, महिला ने जो ब्लाउज पहना है, उस पर ‘सूरज की दुल्हन’ लिखा हुआ है। आप अपने ब्लाउज ( blouse ) के पीछे अपने पति का नाम भी लिखवा सकती हैं। आप चाहें तो इतना चौड़ा डिजाईन बनवाने के बजाय छोटा नाम भी लिख सकते हैं। इस तरह के ब्लाउज को आप किसी खास मौके जैसे शादी की सालगिरह, पति का जन्मदिन, करवा चौथ आदि पर पहन सकती हैं।
Mehndi design blouse : डॉली ब्लाउज
अगर आप किसी की शादी में जा रही हैं या आपकी खुद की शादी (Marriage ) है तो आप इस तरह के ब्लाउज डिजाइन कर सकती हैं। आप ब्लाउज के पीछे डॉली डिजाइन (बैक ब्लाउज डिजाइन) की कढ़ाई कर सकती हैं। इस कढ़ाई को आप नेट फैब्रिक पर कर सकती हैं और चाहें तो इस पर कटवर्क भी कर सकती हैं।
Mehndi design blouse : फिगर एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज
Mehndi design blouse : यह तस्वीर देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी की है (नीता अंबानी का महंगा शौक)। नीता अंबानी ने अपने बेटे आकाश अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन ( function ) के लिए चेन्नई सिल्क डायरेक्टर शिवलिंगम द्वारा डिजाइन की गई साड़ी पहनी थी। उन्होंने साड़ी के साथ एक डिजाइनर ब्लाउज पहना था,
जिस पर मशहूर कलाकार राजा रवि वर्मा की पेंटिंग की प्रतिकृति डिजाइन ( Design ) है। आप फिगर एंब्रॉयडरी वाला ब्लाउज भी डिजाइन कर सकती हैं। इसके साथ ही आप अपने ब्लाउज को पर्सनलाइज्ड करवा सकती हैं और उस पर कोई खास अवसर की तारीख या मंत्र आदि भी लिखवा सकती हैं।
