Mehndi Designs : मेहंदी की इन डिजाइनों से बनाएं हाथों को बेहद खूबसूरत

Mehndi Designs : त्योहारों का सिलसिला शुरू हो चुका है और अब एक के बाद एक बड़े त्योहार आ रहे हैं. देखा जाए तो लगभग हर त्यौहार महिलाओं (ladies) से जुड़ा हुआ है। अहोई अष्टमी का त्योहार महिलाओं के लिए भी खास होता है।
Mehndi Designs : यह त्यौहार बच्चों के लिए है. इसमें मां अपने बच्चे के लिए व्रत रखती है और उसकी लंबी उम्र और उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है। इस त्योहार में भी महिलाएं सजने-संवरने के साथ-साथ पूरा श्रृंगार करती हैं,
जो मेहंदी के बिना अधूरा है। आमतौर पर इस त्योहार पर महिलाएं शुभ मेहंदी (mehndi) जरूर लगाती हैं।कई बार करवा चौथ के तुरंत बाद पड़ने वाले अहोई अष्टमी के मौके पर महिलाओं को मेहंदी लगाने की जरूरत नहीं होती,
क्योंकि उनके हाथों में पहले से ही मेहंदी लगी होती है। ऐसे में आप सिर्फ शगुन के तौर पर अपने हाथों पर थोड़ी सी मेहंदी लगा सकती हैं। इसके लिए आप कैरी मेहंदी डिजाइन चुन सकती हैं।.
Mehndi Designs : अरबी कैरी मेहंदी डिजाइन
हैंड कैरी मेहंदी डिजाइन को आप किसी भी स्टाइल (style) में लगा सकती हैं लेकिन सबसे अच्छा तरीका है इसे अरेबिक स्टाइल में लगाना क्योंकि यह खूबसूरत और जल्दी लगती है।
अगर आपके आगे वाले हाथ पर मेंहदी लगी है तो आप इस डिजाइन को अपने हाथ के पिछले हिस्से पर लगा सकती हैं। आप कई स्टाइल में करी बनाकर मेहंदी को पूरा कर सकती हैं।
Mehndi Designs : डॉट कैरी मेहंदी डिजाइन
कैरी और बिंदी को क्लब करके आप अपनी मेहंदी डिजाइन (mehndi design) को पूरा कर सकती हैं। इस तरह की मेहंदी डिजाइन के लिए आप तय करें कि आप किस तरह की शेप कैरी डिजाइन करना चाहती हैं।
क्योंकि इसे लगाकर आप अपनी मेहंदी पूरी कर सकती हैं। डॉट्स के साथ कैरी डिज़ाइन को पूरा करने में आपको कम समय और कम प्रयास लगेगा।
Mehndi Designs : चेक वाली मेहंदी डिजाइन कैरी करें
चेक डिज़ाइन आपके हाथ की मेहंदी को फुलर लुक (look) देते हैं। आप कैरी बना सकते हैं और इसके अंदर चेक भी डिजाइन कर सकते हैं। इस मेहंदी को बहुत ही कम समय में हाथों पर भी लगाया जा सकता है।
यह आप पर निर्भर करता है कि आप अपना हाथ मेहंदी से भरें या उसे थोड़ा खाली छोड़ दें। इस तरह के मेहंदी डिजाइन को आप कलाई से लेकर पूरी हथेली तक लगा सकती हैं, यहां तक कि आप इससे अपनी उंगलियों को भी भर सकती हैं।
Mehndi Designs : डबल बेल कैरी मेहंदी डिज़ाइन
आप बेल मेहंदी डिज़ाइन (mehndi design) में करी को शामिल कर सकती हैं। इससे आप फूल और पत्तियां डालकर चेक कर सकते हैं.कैरी मेहंदी डिजाइन से आप सिंगल बेल या डबल बेल दोनों बना सकती हैं,
अगर आपकी हथेली का साइज बड़ा है तो आप तीन बेल भी बना सकती हैं। यह मेहंदी डिज़ाइन हाथ के अगले भाग के लिए बिल्कुल उपयुक्त है, यदि आप मेहंदी लगाने में माहिर हैं तो इसमें आपको 10 से 15 मिनट का समय लगेगा।
