Mehndi Function Saree : इस हरे रंग की साड़ी को मेहंदी फंक्शन पर जरूर ट्राई करें, यह लुक में चार चांद लगा देगी।

Mehndi Function Saree : शादियों का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में हर महिला चाहती है कि वह अपनी शादी में सबसे अलग और स्टाइलिश ( stylish ) दिखे। ऐसे में हम में से ज्यादातर लोग अपनी शादी के लिए आसानी से ड्रेस चुन लेते हैं,
लेकिन मेहंदी ( Mehndi ) और दूसरे फंक्शन के लिए ड्रेस चुनने में हमें थोड़ी दिक्कत होती है। अगर शादी समारोह ( Celebration ) में मेहंदी की बात करें तो हम में से ज्यादातर लोग हरे रंग की पोशाक पहनना पसंद करते हैं,
लेकिन कभी-कभी हम उस हरे रंग की पोशाक ( dress ) को चुनते समय भ्रमित हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी ग्रीन कलर में कुछ ट्रेंडी और कंफर्टेबल ( comfortable ) पहनना चाहती हैं तो साड़ी पहन सकती हैं। जानिए ऐसे ही कुछ आइडियाज-
Mehndi Function Saree : ग्रीन रफ़ल साड़ी
Mehndi Function Saree ग्रीन कलर की रफल साड़ी- ग्रीन नेट फैब्रिक रफल साड़ी परफेक्ट ऑप्शन ( Option ) है। जिसे फ्रिल ब्लाउज के साथ स्टाइल किया गया है। मार्केट में आपको रफल साड़ियों में अलग-अलग तरह के फैब्रिक ( Fabric ) की कई वैरायटी ( Variety ) मिल जाएगी।
आप रफ़ल साड़ी पर अपना मनचाहा ( desired ) डिज़ाइन वाला ब्लाउज़ भी सिल सकती हैं। अगर आपकी हाइट कम है तो आपको नाभि के नीचे से साड़ी पहननी चाहिए, यह आपको साड़ी में परफेक्ट ( perfect ) लुक देगी।
Mehndi Function Saree : हरा रंग इंडो वेस्टर्न साड़ी
ग्रीन कलर की इंडो वेस्टर्न साड़ी- इंडो वेस्टर्न साड़ी बहुत क्लासी ( classy ) लगती है। इंडो-वेस्टर्न इन दिनों काफी ट्रेंड में है। आप इस तरह की साड़ी को किसी भी फैब्रिक ( Fabric ) में कैरी कर सकती हैं।
इस तरह की साड़ी आपको बाजार में 1000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। ऐसे में अगर आपकी त्वचा सांवली ( dark skin tone ) है तो आपको न्यूड मेकअप ( Makeup ) ट्राई करना चाहिए।
साथ ही आपको हल्के रंग की साड़ियों का ही चुनाव करना चाहिए। आप इन इंडो वेस्टर्न ( Indo Western ) साड़ियों को डिजाइनर बेल्ट के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
Mehndi Function Saree : हरे रंग की सादी साड़ी
Mehndi Function Saree : ग्रीन कलर की प्लेन साड़ी- अगर आप मेहंदी फंक्शन ( function ) में कुछ सिंपल और ट्रेंडी लुक ट्राई करना चाहती हैं तो डिजाइनर प्लेन साड़ी पहन सकती हैं। इन सिंपल ( Simple ) साड़ियों में आप बैकलेस ( backless ) डिज़ाइन वाले ब्लाउज़, स्लीवलेस ब्लाउज़ जैसे डिज़ाइनर ब्लाउज़ अपनी पसंद के अनुसार पहन सकती हैं।
साथ ही अपने मेहंदी फंक्शन ( function ) के लिए हैवी वर्क वाला ब्लाउज पहनने की कोशिश करें। यह आपके लुक में चार चांद लगा देगा। अगर आप लम्बे और पतले हैं
तो आपको सिंपल शिफॉन ( simple chiffon ) की साड़ी पहननी चाहिए। आप बाजार में इस प्रकार की सादी साड़ियाँ आराम से 600 रुपये से 1000 रुपये के बीच पा सकते हैं
