Mehndi function : पिंक कलर की साड़ी को मेहंदी फंक्शन के लिए ऐसे पहनें, सबसे लुक मिलेगा

Mehndi function : हम सभी को मॉडर्न और स्टाइलिश दिखना पसंद है। इसके लिए हम लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को फॉलो करने से भी नहीं कतराते हैं। और आए दिन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ( actresses ) अपना लेटेस्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. मृणाल टैगोर के हालिया साड़ी लुक को दर्शकों ने खूब पसंद किया है.
आपको बता दें कि अगर आप अपने प्री-वेडिंग फंक्शन ( Function ) के लिए कोई आउटफिट ढूंढ रही हैं तो इस तरह की साड़ी आपके लिए परफेक्ट रहेगी. आपकी मेहंदी काम करती है। तो आइए जानें इसे कैसे स्टाइल करें।
Mehndi function : ऑउटफिट
बता दें कि इस साड़ी को डिजाइनर गोपी वैद ने डिजाइन ( Design ) किया है। इसमें गोल्डन कलर की एम्ब्रायडरी भी है। इस तरह की मैचिंग साड़ी आपको बाजार में करीब 2000 से 4000 रुपए में आसानी से मिल जाएगी। आपको बता दें कि इस तरह की साड़ी हर बॉडी टाइप पर सूट करती है,
लेकिन अगर आप प्लस साइज हैं तो आप ब्लाउज ( Blouse ) के लिए फुल स्लीव्स ब्लाउज चुन सकती हैं। साथ ही आप बैकलेस ब्लाउज से भी लुक को अट्रैक्टिव बना सकती हैं।
Mehndi function : जेवर
इस तरह की साड़ी के साथ आप पर्ल चोकर सेट ट्राई कर सकती हैं। वहीं अगर आप चोकर नहीं कैरी करना चाहती हैं तो हैवी ईयरिंग्स ( Earrings ) को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही ज्वैलरी के लिए कुंदन वर्क का चुनाव करें। इसके अलावा पिंक कलर के साथ ग्रीन कलर की ज्वैलरी का ही चुनाव करना चाहिए। ऐसा करने से आपकी मेहंदी खूबसूरत और स्टाइलिश लगेगी।
Mehndi function : मेकअप
अगर ड्रेस का रंग लाउड है, तो आपको अपने मेकअप के लिए एक सूक्ष्म और शांत लुक चुनना चाहिए। इसके लिए आप नो मेकअप लुक कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा, यदि आप ताजा और ओसयुक्त (dewy ) मेकअप पसंद करती हैं या समारोह दिन के दौरान होता है, तो आप झिलमिलाता गुलाबी मेकअप लुक भी चुन सकती हैं। ऐसा करने से आपका चेहरा बेहद खूबसूरत नजर आएगा।
Mehndi function : बाल
Mehndi function : ऐसे आउटफिट के साथ आप बालों के लिए ओपन हेयरस्टाइल से बन हेयरस्टाइल ( Hairstyle ) चुन सकती हैं। आपको बता दें कि अगर आप ओपन हेयरस्टाइल चुनती हैं तो आप फ्रंट ब्रैड्स या ट्विस्टिंग ब्रैड्स चुन सकती हैं। दूसरी ओर, यदि आप एक बन हेयरस्टाइल पसंद करती हैं,
तो एक स्लीक स्टाइल चुनें और बैंग्स की एक परत के साथ एक्सेसराइज़ (accessorize ) करें। इसके अलावा, अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं, तो आप मेसी बन हेयरस्टाइल का चुनाव कर सकती हैं।
