Metallic saree design : बेहद शानदार लुक देती है ये मेटैलिक साड़ी डिज़ाइन, आप भी करे ट्राई

Metallic saree design : साड़ी महिलाओं के लिए सबसे खूबसूरत परिधानों में से एक है। यही कारण है कि ज्यादातर महिलाएं (Women ) किसी भी खास मौके पर साड़ी पहनना पसंद करती हैं। लेकिन एक ही तरह की साड़ी पहनकर यूनिक लुक कैसे पाएं यह एक बड़ा सवाल है।
दरअसल इन दिनों मार्केट में तरह-तरह की ड्रेसेस मौजूद हैं। ऐसे में साड़ी को हर मौके पर नहीं पहना जा सकता है, इसलिए हम आपके लिए मैटेलिक साड़ी के कुछ लुक लेकर आए हैं। आप भी बॉलीवुड की तमाम अभिनेत्रियों (actresses ) के मेटैलिक साड़ी पहनने के अनोखे और खूबसूरत लुक से प्रेरणा ले सकती हैं।
Metallic saree design : ऐसे पाएं बेहद खूबसूरत लुक
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अपने ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में वह एक दिवाली पार्टी में मैटेलिक साड़ी ( metallic saree ) में पहुंचीं जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं। इस साड़ी के साथ उन्होंने बिना नेकपीस पहने कावा ईयरिंग्स कैरी किए हैं। इस साड़ी को मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है।
Metallic saree design : कियारा बेहद खूबसूरत लग रही हैं
कियारा आडवाणी हर इवेंट में स्टनिंग लुक के साथ शिरकत करती हैं। इस मेटैलिक साड़ी में भी वह काफी खूबसूरत (Beautiful ) लग रही हैं। सुहाना की तरह उन्होंने गले को खाली छोड़कर केवल झुमके पहने हैं। वहीं अगर मेकअप की बात करें तो यह भी काफी ब्राइट होता है।
Metallic saree design : शनाया का शानदार लुक
शनाया कपूर की साड़ी भी बेहद खूबसूरत लग रही है। खास बात यह है कि उनकी साड़ी में बॉर्डर वर्क भी है, जो किसी भी मौके के लिए साड़ी को परफेक्ट (perfect ) बनाता है। वहीं ईयररिंग्स की बात करें तो ये सिल्वर कलर के हैं और बालों को भी खुला रखते हैं।
Metallic saree design : आप भी देखिए ये लुक
Metallic saree design : काजोल की साड़ी में दो रंगों का इस्तेमाल होता है जो उन्हें सबसे अलग बनाता है। और ब्लाउज भी काफी स्टाइलिश (Stylish ) है। काजल ने साड़ी के साथ ही लाइट मेकअप के साथ बालों को खुला रखा है जो काफी स्टाइलिश लग रहा है.
