Minimal Makeup : मिनिमल और ग्लैमरस लुक देंगे ये मेकअप टिप्स

Minimal Makeup : हम सभी मेकअप (makeup) करते हैं और उसके लिए हम हर दिन नए मेकअप उत्पाद खरीदते हैं। वहीं मेकअप का ट्रेंड (makeup trend) हर दिन बदल रहा है और इन दिनों सटल और मिनिमल मेकअप लुक (look) काफी पसंद किया जा रहा है।
खासकर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज लाइट और नेचुरल लुकिंग मेकअप (natural looking makeup) करना पसंद करते हैं और अगर आप भी उनकी तरह लाइट मेकअप करना पसंद करती हैं
बीच-बीच में हम आपको कुछ ऐसे मेकअप टिप्स (makeup) बताने जा रहे हैं जो आपके लुक को मिनिमल और नेचुरल बना देंगे।
Minimal Makeup : ऐसे चुनें बेस मेकअप
नेचुरल और मिनिमल मेकअप लुक के लिए बेस मेकअप (base makeup) के लिए लाइट बेस चुनें। ऐसा इसलिए है क्योंकि बेस मेकअप जितना हल्का होगा,
उतना ही नेचुरल आपके चेहरे को नेचुरल लुक (natural look) देने में मदद करेगा। इसके साथ ही आप डेवी फाउंडेशन का विकल्प भी चुन सकते हैं।
Minimal Makeup : इस तरह का ब्लश चुनें
चेहरे को नेचुरल फिनिश देने के लिए आप पीच कलर के ब्लश का चुनाव कर सकती हैं। साथ ही ब्लश के लिए लिक्विड या क्रीम बेस्ड ब्लश (cream based blush) चुनें।
ब्लश को ब्लेंड करने के लिए आप डब्ड ब्यूटी ब्लेंडर (Dubbed Beauty Blender) की मदद ले सकती हैं। ऐसा करने से आपका चेहरा बेहद खूबसूरत नजर आएगा।
Minimal Makeup : जीवन को अपने होठों पर रखें
वहीं अगर आप अपने मेकअप लुक (makupe look) में कुछ वॉल्यूम एड करना चाहती हैं तो होठों को ओम्ब्रे इफेक्ट दे सकती हैं। हम आपको बताते हैं
कि ओम्ब्रे लिप्स करने के लिए आपको दो कलर के लिप शेड्स चाहिए- डार्क और न्यूड। साथ ही लिपस्टिक के मिश्रण पर विशेष ध्यान दें।
Minimal Makeup : काजल चुनें
नैचुरल मेकअप लुक (makeup look) से आंखों की चमक फीकी नहीं पड़नी चाहिए। इसके लिए आप पलकों पर काजल लगा सकती हैं।
वहीं आप चाहें तो सिर्फ वॉटरलाइन (waterline) पर भी काजल लगा सकती हैं और लुक को आकर्षक बना सकती हैं।
