
सतना रेलवे साल भर से ज्यादा बंद चल रही अपनी रोड मोबाइल मेडिकल वैन को एक बार फिर शुरु करने का प्लान तैयार कर रहा है।
बताया गया कि जबलपुर डिवीजन में रेलवे प्रशासन ने सतना-रीवा रेलख्ांड में चलाई गई मोबाइल मेडिकल वैन पिछले साल भर से ज्यादा समय से बंद है जिसकी वजह से कोरोना काल में रेलवे कर्मचारियों को मेडिकल की बेहतर सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।
अब प्रशासन एक बार फिर दोबारा टेंडर निकाल कर कॉन्ट्रेक्ट बेस पर डाक्टर नियुक्त करने की तैयारी की है। बताया जाता है कि पश्चिम मध्य रेलवे जोन के जबलपुर मंडल के वरिष्ट मंडल कार्मिक अधिक ारी ने पत्र जारी कर 4 सीएमपी डाक्टरों की पोस्ट निकाली है जिसमें सब डिवीजन हास्पिटल न्यू कटनी जंक्शन 2, हेल्थ यूनिट ब्यौहारी 1 एवं सतना-रीवा सेक्शन में रोड मेडिकल वैन के लिए 1 एमबीबीएस डाक्टर संविदा आधार पर नियुक्त किए जाएंगे।
बताया गया कि इसके पहले भी रेल प्रशासन ने दो बार टेंडर डाक्टरों की नियुक्ति के लिए निकाले थे लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। जानकारों के अनुसार डाक्टर तो नियुक्त कर दिए जाते हैं लेकिन मेडिकल वैन के टेंडर न करने से डाक्टर रिजाइन कर देते हैं। बताया गया कि पिछली बार मेडिकल वैन में पदस्थ डाक्टर को दूसरी जगह भेजा जा रहा था जिससे उन्होंने नौकरी छोड़ दी।