Modern Anarkali Kurti : वेडिंग इवेंट्स के लिए लाजवाब लगते हैं ये अनारकली कुर्ती डिजाइन, देखें तस्वीरें

Modern Anarkali Kurti : यूं तो आपको कुर्तियों के कई डिजाइन ऑनलाइन(online) और ऑफलाइन मार्केट में मिल जाएंगे, लेकिन इन सबके बीच अनारकली स्टाइल(style) काफी स्टाइलिश लगता है। स्टाइलिश(styles) और मॉडर्न दिखना हर महिला को पसंद होता है और इसके लिए महिलाएं आए दिन अपने फैशन ट्रेंड में बदलाव करती नजर आती हैं।
अगर कुर्ती की बात करें तो लगभग सभी महिलाओं को कुर्ती पहनना बहुत पसंद होता है, लेकिन क्या आप जानती हैं कि आप रोजाना के अलावा शादी(wedding) जैसे किसी भी मौके पर कुर्ती कैरी (carry)कर सकती हैं। अगर नहीं, तो बता दें कि आजकल महिलाएं अनारकली कुर्ती के ट्रेंड को काफी पसंद(like) कर रही हैं और इसे तरह-तरह से स्टाइल करती देखी जा सकती हैं।
अगर आप भी शादी या पार्टी के मौके पर अनारकली कुर्ती(kurti) पहनना चाहती हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें, जहां हम आपको लेटेस्ट अनारकली कुर्ती डिजाइन दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें पहनकर आप बेहद खूबसूरत दिख सकती हैं।
Modern Anarkali Kurti : सॉलिड कलर एम्ब्रायडरी वर्क अनारकली कुर्ती
इस कुर्ती पर एम्ब्रॉयडरी (embroidery)का काम किया गया है। हम आपको बताते हैं कि कढ़ाई का काम सदाबहार होता है और महिलाओं को इसे कैरी करना बहुत पसंद होता है। इस तरह की कुर्ती पहले से ही भारी होती है
इसलिए कंट्रास्ट के हिसाब से ज्वेलरी कम ही रखें। बता दें कि इस तरह की अनारकली कुर्ती आपको 3000 से 5000 रुपये के आसपास आसानी से मिल सकती है। लुक (look)को फाइनल टच देने के लिए दुपट्टा कैरी करें।
Modern Anarkali Kurti : फ्लोरल वर्क अनारकली कुर्ती
इस स्टाइल की कुर्ती को आप डे फंक्शन के लिए कैरी(carry) कर सकती हैं। इस तरह का पहनावा बहुत अच्छा लगता है इसलिए आप गहनों के लिए एक भारी चोकोर सेट या सिर्फ झुमकी(jhumki) का विकल्प चुन सकती हैं।
लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए पोटली बैग कैरी करें। साथ ही आप चाहें तो बालों के लिए बन हेयरस्टाइल बनाएं और अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए इसे गाजर से सजाएं। इस तरह की कुर्ती आपको लगभग 2500 रुपए में आसानी से मिल जाएगी।
Modern Anarkali Kurti : जरकन वर्क अनारकली कुर्ती
जरकन वर्क बेहद क्लासी लगता है। इसे और स्टाइलिश लुक (look)देने के लिए आप जरकन वर्क वाली कुर्ती के साथ हैवी कुंदन वर्क ईयरिंग कैरी कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए ओपन हेयरस्टाइल भी चुन सकती हैं।
बता दें कि इस तरह की कुर्ती आपको करीब 3000 से 5000 रुपये में आसानी से मिल जाती है लुक को पूरा करने के लिए हील्स कैरी करें। साथ ही मेकअप के लिए सॉफ्ट कलर्स का चुनाव करें।
