Modern blouse design : इन अभिनेत्रियों से प्रेरणा ले सकती हैं मॉडर्न ब्लाउज की डिज़ाइन, सबसे अलग दिखेंगीं

Modern blouse design : शादी का सीजन आते ही शॉपिंग शुरू हो जाती है और हम अपने लिए ट्रेंडी फैंसी ड्रेसेस की तलाश में लग जाते हैं। अगर आप भी ऐसा सोचती हैं तो आने वाले फंक्शन्स के लिए साड़ी एक अच्छा ऑप्शन ( Option) है और इसे स्टाइलिश लुक देने के लिए आप बॉलीवुड एक्ट्रेसेस (actresses ) के इन लेटेस्ट ब्लाउज़ डिज़ाइन्स से आइडिया ले सकती हैं।
Modern blouse design : करीना कपूर खान
बॉलीवुड इंडस्ट्री की ट्रेंड सेटर बेगम खान करीना यहां चमचमाती साड़ी पहने नजर आ रही हैं। इस साड़ी को मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है जिसके साथ उन्होंने डीप नेक ब्लाउज (deep neck blouse ) पेयर किया है और साड़ी को इस तरह से बांधा है कि ब्लाउज का पूरा फ्रंट उन्हें हॉट और सेक्सी लुक दे रहा है।
Modern blouse design : वाणी कपूर
वैसे तो साड़ी एक ट्रेडिशनल वियर है लेकिन इसे स्टाइलिश ब्लाउज के साथ टीम करके आप खुद को अट्रैक्टिव लुक दे सकती हैं। जिसके लिए आप वाणी कपूर की मनीष मल्होत्रा की डिजाइन (Design ) की हुई साड़ियों से प्रेरणा ले सकती हैं। वाणी ने इस साड़ी को डीप नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया जिसमें पीछे की तरफ लैसी स्ट्रिप थी। वाणी को 2020 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में इस हॉट लुक में देखा गया था।
Modern blouse design : आलिया भट्ट
क्यूट आलिया यहां येलो चिंकरी लहंगे में नजर आ रही हैं। आलिया ने सब्यसाची (Sabyasachi ) ब्रांड के इस लहंगे को डीप नेक लाइन ब्लाउज के साथ पेयर किया। गर्दन वी-आकार की है और आस्तीन कोहनी को छूती है। आप इनमें से कुछ स्टाइल को आने वाले फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं।
Modern blouse design : कैटरीना कैफ
यहां केट ने सब्यसाची ब्रांड के लहंगे के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज पेयर किया। ब्लाउज के नेकलाइन ( Neckline ) पर मैचिंग एंब्रॉयडरी इसे परफेक्ट लुक देती है। सिंपल कूल लुक के लिए आप इस स्टाइल को फॉलो कर सकती हैं।
Modern blouse design : श्लोका मेहता
अगर आप अपने साड़ी लुक में एक ट्विस्ट जोड़ना चाहती हैं, तो आपको श्लोका मेहता का यह स्टाइल पसंद आएगा। अबुजानी डिजाइन किए हुए लहंगे के साथ उन्होंने खूबसूरत ( Beautiful ) स्टाइलिश ब्लाउज पहना हुआ है। ब्लाउज बनियान भी वी-आकार की गर्दन के साथ वी-आकार का है। आस्तीन का हिस्सा झालरदार जाल से ढका होता है।
Modern blouse design : शिल्पा शेट्टी कुंद्रा
Modern blouse design : गॉर्जियस लुक के लिए फॉलो करें शिल्पा का ये ब्लाउज स्टाइल। इसमें शिल्पा ने Ekbanros ब्रांड की साड़ी के साथ V शेप, हाई नेक ब्लाउज पहना था। यकीनन इस तरह के ब्लाउज़ ( blouse ) डिज़ाइन आपको बहुत आकर्षक बना सकते हैं।
