अन्य
Modi Ki Payment Kitni Hai – प्रधानमंत्री मोदी को कितनी मिलती है सैलरी

Modi Ki Payment Kitni Hai – कितनी है प्रधानमंत्री Narendra Modi की सैलरी- पीएम मोदी को सालाना 19.2 लाख रुपए मिलते हैं। यानी उनकी महीने की सैलरी 1.60 लाख रुपए के साथ कई सरकारी भत्ते और दूसरी सेवाएं दी जाती हैं।
2013 की आरटीआई के जवाब के मुताबिक, प्रधानमंत्री Narendra Modi की बेसिक सैलरी 50 हजार, सांसद भत्ता 45 हजार, डेली आउसेंस 2 हजार (62000 रु हर महीना) और व्यय भत्ता 3000 रुपए मिलता है। पीएम को ये सैलरी संचित निधि से दी जाती है।
इस सैलरी के अलावा प्रधानमंत्री Narendra Modi को राजधानी दिल्ली के केंद्र में 7 आरसीआर का आलीशान बंगला, गाड़ियों का काफिला, अपना पर्सनल जेट प्लेन और स्टाफ का काफिला आदि जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।

कहां खर्च करते हैं इतनी सैलरी (Modi Ki Payment Kitni Hai)
– अब सवाल उठता है कि पीएम मोदी (Narendra Modi) को सारी सुविधाएं सरकार की तरफ से दी जाती हैं। उनकी रहने, खाने-पीने, यात्राओं के खर्चें सरकार वहन करती है तो हर महीने पीएम अपनी सैलरी को कहां खर्च करते हैं।
– कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Narendra Modi की सैलरी प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में जमा हो जाती है। इससे पहले गुजरात में सीएम रहते हुए भी मोदी अपनी सैलरी का बड़ा हिस्सा अपने िवधानसभा क्षेत्र में करते थे। तब उस समय उन्हें 2.10 लाख रुपए की सैलरी मिलती थी। गुजरात के एक अफसर ने दावा किया था कि सीएम पद छोड़ने के बाद मोदी ने करीब 21 लाख रुपए राज्य की जरूरतमंद बेटियों के नाम कर दिए थे।