रासुका लगाकर मोखा को भेजा जेल

Fake Remeddivir इंजेक्शन मामले में सिटी अस्पताल के संचालक सरबजीत सिंह मोखा Sarabjit Singh Mokha पर प्रशासन ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई कर उसे बुधवार सुबह केन्द्रीय जेल भेज दिया गया। वहीं सुबह ही गुजरात पुलिस का दल ने भी जांच पड़ताल के लिए शहर में दस्तक दे दी है। जहां परत दर परत बारीकी से पूरे मामले की जांच परख होगी, वहीं जबलपुर पुलिस भी इस मामले में गुजरात पुलिस से कुछ अहम जानकारियां प्राप्त करेगी। वहीं बताया जा रहा है कि गुजरात पुलिस मोखा से पूछताछ के लिए पहुंची थी, लेकिन अब कानूनी प्रकिया पूरी होने के बाद वह मोखा से पूछताछ कर सकेगी, उसे जेल भेज दिया है, वहीं उसकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना कहर में आपदा को अवसर में बदलते हुए कुछ लोग सारे नियम कायदे व मानवता को शर्मसार करते हुए धन कमाने में जुटे हुए है। उन्हीे में से एक सिटी अस्पताल के संचालक Sarabjit Singh Mokha है। जिन्होंने Fake Remeddivir की खरीद फरोत की। जिनका प्रयोग कई मरीजों किया गया। किस पर यह प्रयोग और वह जीवित है या नहीं, ये जांच का विषय है। उक्त पूरे मामले के तार गुजरात से जुड़ते ही हरकत में आई पुलिस ने सिटी अस्पताल के संचालक सरबजीत सिंह मोखा व उसके कर्मी देवेश चौरसिया को हिरासत में लिया था। जिनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। वहीं बीती देरशाम पुलिस के प्रतिवेदन पर जिला दंडाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने मोखा पर रासुका की कार्रवाई के आदेश दिए थे। जिस पर एनएसए की कार्रवाई करते हुए वारंट तामील कराते हुए आरोपी को केन्द्रीय जेल भेज दिया गया।
मुझे जुडना है 7380639176