Monochrome outfit : मॉडर्न और स्टाइलिश दिखने के लिए मोनोक्रोम आउटफिट ट्राई करे

Monochrome outfit : हम सभी मॉडर्न और स्टाइलिश दिखना पसंद करते हैं और इसके लिए हम लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स को भी फॉलो करते हैं। अगर लेटेस्ट फैशन ट्रेंड की बात करें तो इन दिनों मोनोक्रोमैटिक (monochromatic ) ड्रेसेस ज्यादा पसंद की जाती हैं,
लेकिन जब स्टाइलिंग की बात आती है तो कई बार हम कंफ्यूज हो जाते हैं कि हमें अच्छा दिखने के लिए किस तरह के सैंडल, ज्वेलरी और कलर पैटर्न (pattern ) का इस्तेमाल करें
अगर आप भी मोनोक्रोम आउटफिट (outfit ) स्टाइल करते समय कंफ्यूज हैं और इसी समस्या का सामना कर रही हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें, जहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप अपने लुक में किन स्टाइलिंग टिप्स को अपना सकती हैं। चांद
Monochrome outfit : लहंगे के साथ
Monochrome outfit इन दिनों स्टार्स का ट्रेंड काफी चलन में है। आपको बता दें कि इस तरह की ड्रेस हर तरह की बॉडी पर अच्छी लगती है। इस तरह के आउटफिट (outfit ) के साथ ज्वेलरी कम से कम रखें और मेकअप के लिए न्यूड कलर पैटर्न चुनें।
Monochrome outfit : सूट के लिए
सिंपल सूट के साथ हैवी दुपट्टा कैरी करना इन दिनों लेटेस्ट फैशन ट्रेंड बन गया है। इस तरह के सूट में ज्यादातर गोटा-पोटी का काम किया जाता है। हम आपको बता दें कि स्टाइल का कलर पैटर्न उसमें मौजूद (Present ) गोटा-पट्टी के रंग पर निर्भर करता है। अगर गोटा-पट्टी का कलर सिल्वर है तो इस कलर पैटर्न को फॉलो करें और अगर गोल्डन है तो अपने लिए सही ज्वेलरी और हील्स का चुनाव अपने हिसाब से कर सकती हैं।
Monochrome outfit : साड़ी के साथ
साड़ी पहनना हम सभी को पसंद होता है, लेकिन सॉलिड (Solid ) कलर की साड़ी को स्टाइल करते समय कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है। आपको बता दें कि इस तरह की मोनोक्रोम साड़ी के साथ आप कुंदन वर्क वाली ज्वैलरी (jewelry ) को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही मेकअप के लिए आप होंठों को डार्क कलर में रख सकती हैं और रूबी रेड या कॉफी कलर का चुनाव कर सकती हैं।
