Mother Bun Hairstyle : शादी में बनाये ऐसे ये हेयरस्टाइल, दिखेंगी अट्रैक्टिव

Mother Bun Hairstyle : बेटी की शादी (wedding) का वो दिन हर मां के लिए बेहद खास होता है। इस दिन के लिए हर मां अपने लिए बेस्ट लुक कैरी (best look carre) करना पसंद करती है। आपको बता दें कि अपने लुक (look) को पूरा करने के लिए सही आउटफिट और मेकअप (outfit makeup) के बाद अब सही हेयरस्टाइल (hairstyle) चुनने का समय आ गया है।
Mother Bun Hairstyle : अगर आप सोच रहे हैं कि आपको अपनी बेटी की शादी (wedding) के जोड़े के साथ किस तरह का हेयरस्टाइल ट्राई (hairstyle try) करना चाहिए,
जहां हम आपको दुल्हन की मां के लिए कुछ ट्रेंडी हेयर स्टाइल (trendy hair style) दिखाएंगे।कई बार आउटफिट के हिसाब से हेयरस्टाइल चुनना बहुत मुश्किल काम हो जाता है, इसलिए पहले अपना लुक चुनना बहुत जरूरी है।
Mother Bun Hairstyle : लंबे बालों के लिए
इस तरह का जूड़ा लंबे बालों पर बहुत अच्छा लगता है। बता दें कि लंबे बालों की वजह से इसे स्टाइल करने के लिए बैक कॉम्ब का इस्तेमाल किया गया था।
अपने लुक को रीगल बनाने के लिए साड़ी के साथ इस तरह के बन हेयरस्टाइल का चुनाव करें।
Mother Bun Hairstyle : लघु केशविन्यास
साड़ी के साथ यह हेयरस्टाइल बेहद खूबसूरत लगता है। बता दें कि इसे बनाने में डोनट्स का इस्तेमाल किया जाता है।
यदि आपका चेहरा गोल है, तो सामने की स्टाइलिंग (styling) करते समय फ्लिक्स को छोड़ना सुनिश्चित करें।
Mother Bun Hairstyle : फुल बन हेयरस्टाइल
अगर आपके बाल मध्यम लंबाई के हैं तो आप इस तरह का फ्लावर बन बना सकती हैं और इसे सजाने के लिए आप बालों को बन स्टाइल (bun style) में पिन कर सकती हैं।
इस तरह के बन हेयरस्टाइल को आप साड़ी से लेकर लहंगे के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।