मध्यप्रदेश
MP बोर्ड:12वीं में 52% बच्चे फर्स्ट डिवीजन पास

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने बारहवीं के परीक्षा परिणाम गुरुवार दोपहर 12 बजे घोषित कर दिये हैं। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने मंडल में सिंगल क्लिक के माध्यम से कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी किया। इस बार कोरोना काल ने इतिहास बना दिया। पहली बार सौ फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। सात लाख 28 हजार शामिल हुये। इसमें छह लाख 60 हजार 682 नियमित और 76 हजार102 प्राईवेट विद्यार्थी ने परीक्षा फार्म जमा किये थे, जिसमें 6 हजार 56 हजार 148 के रिजलट जारी किए गये हैं। रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है। इसमें से तीन लाख 43 हजार 64 प्रथम, दो लाख 64 हजार 2956 द्वितीय श्रेणी और 48 हजार 787 तृतीय श्रेणी में पास हुए। इसी तरह प्राईवेट में 71,996 विद्यार्थियों में से 19,925 प्रथम, 33,944 द्वितीय और 18,126 तृतीय श्रेणी में पास हुये हैं।