मध्यप्रदेश
MP NEWS – 29 अधिकारी प्रमोट होकर बनेंगे IAS और IPS अफसर

MP NEWS BHOPAL । मध्यप्रदेश को जल्द ही 29 आईएएस और आईपीएस अधिकारी मिल सकते हैं। दरअसल राज्य प्रशासनिक सेवा के 18 और राज्य पुलिस सेवा के 11 अफसरों को आईएएस और आईपीएस में प्रमोट किया जाएगा। जिसके लिए आज विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक होंगी।
बैठक में केन्द्र की ओर से केन्द्र लोक सेवा आयोग के चैयरमैन प्रदीप कुमार जोशी मौजूद रहेंगे। इसमें कुल 29 पदों के लिए करीब 52 नामों पर चर्चा होंगी। (MP NEWS)
ईएएस के लिए राज्य प्रशासनिक सेवा के 1994,95,96,98 और 2000 बैच के अधिकारियों के नाम होंगे जबकि आईपीएस के लिए राज्य पुलिस सेवा के 1995,96 के बैच के अधिकारियों के नाम होंगे।