क्राईम न्यूजमुरैना
MP NEWS – MURAINA जिले में जहरीली SHARAB पीने से 11 लोगों की MAUT, 4 की हालत गंभीर

MADHYA PRADESH से बड़ी खबर है जहां MURAINA जिले में SHARAB पीने से 11 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं करीब 25 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार पूरा मामला मुरैना के बागचीनी थाना क्षेत्र के MAANPUR गांव और सुमावली का है। जहां जहरीली शराब पीने से मानपुर गांव में 5 लोगों की MAUT हुई है तो वहीं सुमावली गांव में 3 लोग जहरीली शराब के कारण मर गए हैं। जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं इनमें दो और लोगों की मौत हो गई है. अब तक कुल 11 मौत चुकी है।